Zebronics Zeb-Pods O ओपन ईयर वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च, 40 घंटे चलेगी बैटरी
Zebronics Zeb Pods O Price
Zebronics Zeb Pods O को भारतीय बाजर में 1,699 रुपये में लॉन्च किया गया है। ये ईयरबड्स ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदे जा सकते हैं। उपलब्धता की बात करें तो Zeb Pods O ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart पर उपलब्ध हैं। ईयरबड्स 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं।
Zebronics Zeb Pods O Specifications
Zebronics Zeb Pods O में ओपन ईयर डिजाइन दिया गया है जो कि कंफर्ट प्रदान करता है। इनमें Neodymium ड्राइवर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.4 शामिल है। ईयरबड्स क्वाड माइक ENC के साथ आते हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो ये एक बार चार्ज होकर क्वाड माइक्रोफोन सिस्टम और एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) के साथ 50% वॉल्यूम पर 40 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करते हैं। टाइप सी चार्जिंग के जरिए बैटरी 10 मिनट चार्ज होकर 90 मिनट तक चल सकती है। फ्लैश कनेक्ट, ड्यूल पेयरिंग, वॉयस एसिस्टेंट सपोर्ट शामिल है। ईयरबड्स स्प्लैश प्रूफ हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।