Xiaomi 15 Ultra, SU7 Ultra और RedmiBook Pro 16 2025 देगा दस्तक, जानें सबकुछ

Xiaomi 15 Ultra Specifications
Xiaomi 15 Ultra ब्रांड का अब तक का सबसे एडवांस स्मार्टफोन हो सकता है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और लेईका क्वाड कैमरा सिस्टम शामिल है। एक अपग्रेड पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है, जो कथित तौर पर 200 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है जो लॉन्ग रेंज के शॉट्स के लिए 100x एआई एडवांस जूम का सपोर्ट करता है। फोन के ऑफिशियल रेंडर में सिल्वर और ब्लैक फिनिश के साथ ड्यूल टोन डिजाइन के साथ-साथ लेईका ब्रांडिंग वाला एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। Xiaomi 14 Ultra बाजार में 6,499 युआन (लगभग 78,010 रुपये) में लॉन्च हुआ था, जिसके मुकाबले में Xiaomi के सीईओ लेई जून ने कीमत में बढ़ोतरी का संकेत दिया है।
Xiaomi SU7 Ultra Specifications
Xiaomi SU7 Ultra कंपनी का सबसे महंगा प्रोडक्ट है। इसमें एक ट्राई-मोटर सेटअप (V8s+V8s+V6s) है जो 1548hp जनरेट करता है। सेकेंड जनरेशन की किरिन बैटरी से लैस यह सिर्फ 1.98 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड और 350 किमी/घंटा से ज्यादा की टॉप स्पीड प्रदान करती है। Xiaomi ने अपने प्रोडक्शन मॉडल के लिए कॉन्सेप्ट वर्जन वाला ही चेसिस, मोटर और बैटरी पैक दिया है।
RedmiBook Pro 16 2025 Specifications
Xiaomi सब ब्रांड Redmi भी 2025 में RedmiBook Pro 16 को पेश करेगा जो AI फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया प्रोफेशनल ग्रेड लैपटॉप है। इसमें Xiaomi AIPC इंजन फीचर है, जो Apple डिवाइस फाइल ट्रांसफर और इंटेलीजेंट सिस्टम ऑप्टिमाइजेशन करता है। लैपटॉप सफेद और नीले कलर में आने की उम्मीद है, जबकि अल्ट्रा-थिन बेजेल डिस्प्ले के साथ डिजाइन रहेगा। Xiaomi इसे बेहतर बैटरी लाइफ और प्रोडक्टिविटी के साथ हाई परफॉर्मेंस वाले नोटबुक के तौर पर लाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
