Xiaomi लाई नया वाटर प्यूरिफायर, मात्र 3 सेकंड में देता है मिनरल से भरपूर पानी!

Xiaomi Mijia Water Purifier 1200G price
Xiaomi Mijia Water Purifier 1200G की कीमत 3399 युआन (via) (लगभग 48,000 रुपये) है। यह JD.com से खरीदा जा सकता है। यह कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आता है।
Xiaomi Mijia Water Purifier 1200G Specifications
Mijia Water Purifier 1200G में 6-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम लगा है जो RO तकनीक पर काम करता है। यह 0.0001 माइक्रोन्स तक भी छोटे कणों को फिल्टर कर सकता है। कंपनी का कहना है कि यह प्यूरीफायर पानी में स्ट्रोंशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सोडियम और पोटेशियम जैसे तत्व पूरे करता है। यह मिनरल वाटर-ग्रेड मानकों को पूरा कर सकता है। दावा है कि यह हेवी मेटल्स से लेकर बैक्टीरिया, वायरस और क्लोरीन को भी हैंडल कर सकता है।
Mijia Water Purifier 1200G में 4 लीटर प्रति मिनट का फ्लो रेट मिल जाता है। शाओमी का कहना है कि यह वाटर प्यूरिफायर 150ml के गिलास को 3 सेकंड में भर सकता है। इसमें तीन तरह के वाटर मोड मिल जाते हैं जिसमें प्योर वाटर, स्ट्रॉन्शियम रिच वाटर, और माइक्रो मिनरल वाटर शामिल हैं। यानी पीने, खाना पकाने, और चाय-कॉफी आदि के लिए हर तरह की वरायटी का पानी यह उपलब्ध करवा सकता है।
इसमें LED टच डिस्प्ले दिया गया है। यह वाटर क्वालिटी यानी TDS वैल्यू दिखाता रहता है। यह Mi Home ऐप और Xiaomi HyperOS Connect के साथ जुड़ सकता है। यूजर इसके माध्यम से वाटर यूसेज को मॉनिटर कर सकता है और फिल्टर की लाइफ पर भी नजर रख सकता है। इसमें ऑटोमेटिक मेम्ब्रेन फ्लशिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसका आरओ फिल्टर पांच साल तक काम कर सकता है।
