X Down: एलन मस्क का X हुआ डाउन, सोशल मीडिया पर छाए मजेदार मीम्स

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector के अनुसार, भारतीय समयानुसार दोपहर 3:37 बजे तक अमेरिका में ही 2,0000 से अधिक सर्विस डिसरप्शन रिपोर्ट दर्ज की गईं। इसमें से 58% शिकायतें ऐप से संबंधित थीं, 31% वेबसाइट से और 11% सर्वर कनेक्शन से जुड़ी थीं। भारत में यह प्रभाव अमेरिका की तुलना में कम देखा गया, लेकिन फिर भी Downdetector की भारतीय वेबसाइट पर 2,200 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें 53% समस्याएं वेबसाइट से, 42% ऐप से और 4% लॉगिन से जुड़ी बताई गईं।
जैसा कि हमेशा होता है, इस मौके को मजाकिया यूजर्स ने हथियार की तरह इस्तेमाल किया और X पर जमकर मीम शेयर किए। कई यूजर्स ने X को, तो कई ने इसपर एलन मस्क को ही लपेटे में ले लिया। नीचे हम कुछ मीम्स और रिएक्शन को शेयर कर रहे हैं:
When you think Twitter is down but you can’t go on Twitter to see if #TwitterDown is trending because Twitter is down.
— Susa (@HOTH2809) March 10, 2025
🤣 BREAKING: X is down!
Elon always flexed when Insta crashed…
Now X crashed and we’re all just sitting here… staring at the error message, wondering if Threads was right after all.
Elon: “We fixed X in record time!”
Us: “Bro, it’s still down.” 😭#TwitterDown #XCrash… pic.twitter.com/oVq0RgQwTN— Flight Crypto✈️ (@ForkPilot) March 10, 2025
X इससे पहले भी कई बार कुछ मिनटों के लिए डाउन हुआ था। एक बड़ा सर्वर डाउन दिसंबर 2023 में भी रिपोर्ट किया गया था, जब यह Twitter हुआ करता था। इसी महीने में दो सर्वर डाउन रिपोर्ट किए गए थे, जिनमें से दूसरे वाले में दुनियाभर में कई यूजर्स प्रभावित हुए थे। रिपोर्ट में कहा गया था कि डेस्कटॉप साइट अचानक से लॉगआउट होने लगी। जब इस पर दोबारा से लॉगइन करने की कोशिश की गई तो साइट केवल रिफ्रेश हो रही थी। इस पर लॉगइन, पासवर्ड के लिए कोई बॉक्स भी दिखाई नहीं दे रहा था।
