Info Tech

WWDC 2025: Apple का एनुअल इवेंट 9 जून से! iPhone 17 Air, iOS 19 से उठ सकता है पर्दा

Apple अपना वार्षिक इवेंट, वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2025 (WWDC 2025) जून में आयोजित करने जा रही है। इवेंट में अब बहुत ज्यादा समय नहीं रह गया है। कंपनी ने WWDC 2025 के लिए तारीख भी घोषित कर दी हैं। इवेंट 9 जून से शुरू होगा और 13 जून तक चलेगा। Apple ने यहां पर यह नहीं बताया है कि इवेंट में वह कौन-कौन से प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है। लेकिन पिछले कुछ समय से अफवाहों में कई प्रोडक्ट्स हैं जो इस इवेंट के दौरान कंपनी की ओर से पेश किए जा सकते हैं। इनमें सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स भी शामिल होंगे। iOS 19 के लॉन्च के कयास भी लग रहे हैं। इसके अलावा Apple Intelligence, iPhone 17 Air के बारे में भी कुछ खुलासे कंपनी की ओर से संभव हैं। 

Apple का वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2025 (WWDC 2025) इवेंट जून में 9 तारीख से 13 तारीख तक चलेगा। कंपनी ने इवेंट की घोषणा करते हुए कहा कि WWDC 2025 सभी डेवलपर्स के लिए फ्री रहेगा। इवेंट में एप्पल सॉफ्टवेयर में लेटेस्ट एडवांसमेंट पर रोशनी डाली जाएगी। कंपनी ने कहा कि वह डेवलपर्स को सपोर्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है। इवेंट में उन्हें एपल एक्सपर्ट्स के रूबरू होने का मौका मिलेगा, साथ ही नए टूल्स, फ्रेमवर्क और फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिलेगी। 

इवेंट को देखने के लिए यूजर्स Apple Developer ऐप, Apple Developer वेबसाइट, और Apple Developer YouTube चैनल का रुख कर सकते हैं। Apple ने इवेंट के दौरान पेश किए जाने प्रोडक्ट्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन पिछले कुछ समय से कई प्रोडक्ट्स को लेकर अफवाहें बाजार में हैं। इनमें जिन सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर प्रोडकट्स के लॉन्च की संभावना है, हम आपको यहां उनके बारे में संक्षिप्त में बता रहे हैं। 

iOS 19 
WWDC 2025 में कंपनी iOS 19 को पेश कर सकती है। इसमें नया इंटरफेस आ सकता है जो एपल के पूरे ईकोसिस्टम को फ्रेश लुक दे सकता है। कंपनी नए कस्टमाइजेशन विकल्प जोड़ सकती है, विजेट्स का विस्तार हो सकता है, कैमरा ऐप को रीडिजाइन किया जा सकता है। फोटो और वीडियो मोड के लिए नए टॉगल शामिल किए जा सकते हैं। 

Apple Intelligence
Apple Intelligence इस इवेंट में चर्चा का मुख्य विषय रह सकता है। कंपनी ने पिछले इवेंट में एपल इंटेलिजेंस के कई फीचर्स रिवील किए थे जो कि अभी तक रोल आउट नहीं किए गए हैं। कंपनी को इसमें देर लग रही है जिसके कारण उसे कुछ कानूनी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। 

iPhone 17 
iPhone 17 सीरीज का लॉन्च अभी काफी दूर है। लेकिन कयास है कि WWDC 2025 में सीरीज के स्मार्टफोन iPhone 17 Air के बारे में कुछ बातों का खुलासा कंपनी कर सकती है। हालांकि इतनी जल्दी कंपनी किसी डिवाइस के बारे में खुलासा करने से बचती है, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि हल्की-फुल्की जानकारी इस डिवाइस के बारे में बाहर आ सकती है। आखिरकार iPhone 17 Air कंपनी का सबसे स्लिम फोन है, इसलिए संभावना है कि कंपनी इसकी झलक दिखा सकती है। 
 

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers