January 29, 2026
Trending

Web Series Alert! इस हफ्ते OTT पर आने वाली हैं 10 धमाकेदार सीरीज

  • May 12, 2025
  • 0

नई दिल्ली: ये हफ्ता ओटीटी लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज लेकर आया है. चाहे आप थ्रिलर के शौकीन हों, हॉरर से डरना पसंद करते हों, कॉमेडी

Web Series Alert! इस हफ्ते OTT पर आने वाली हैं 10 धमाकेदार सीरीज

नई दिल्ली: ये हफ्ता ओटीटी लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज लेकर आया है. चाहे आप थ्रिलर के शौकीन हों, हॉरर से डरना पसंद करते हों, कॉमेडी से दिन बनाते हों या फिर क्राइम ड्रामा में डूबना चाहते हों- हर टेस्ट के लिए कुछ न कुछ नया रिलीज हो रहा है. नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा, प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते कई दमदार वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जो आपका वीकेंड और भी शानदार बना सकती हैं.

Yashoraj IT Solutions

अगर आप कुछ फ्रेश, हटके और एक्साइटिंग देखने का प्लान कर रहे हैं, तो ये हफ्ता आपके लिए खास हो सकता है. इस लिस्ट में शामिल कंटेंट न सिर्फ एंटरटेनिंग है, बल्कि हर कहानी में कुछ नया और दिलचस्प पेश करने का वादा भी करती है. तो अपनी वॉचलिस्ट तैयार रखिए, पॉपकॉर्न बनाइए और तैयार हो जाइए एक से बढ़कर एक डिजिटल एक्सपीरियंस के लिए! लिस्ट आपको नीचे दी गई है.

फ्रेड और रोज  (14 मई)

ब्रिटेन के दो कुख्यात कातिलों की कहानी जो पुलिस रिकॉर्डिंग्स के जरिए सामने आती है. ये डॉक्यूमेंट्री सीरीज आपको हैरान कर देगी. अपराध की दुनिया की क्रूर सच्चाइयों से रूबरू होना है तो इसे जरूर देखें.

स्माइल (14 मई)

हॉरर पसंद करने वालों के लिए ये फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं. एक महिला और उस पर हावी अजीब शक्तियां. एक बार आप जरूर देखें.

रोबोट सीजन (15 मई)

एनिमेशन, साइंस फिक्शन और डार्क ह्यूमर का परफेक्ट मिक्स फिर से लौट रहा है. नई कहानियां, खतरनाक जीव और दिल दहला देने वाले ट्विस्ट्स.

फ्रैंकलिन (15 मई)

एक शानदार कलाकार अपनी बेटी की जान बचाने के लिए एक खतरनाक जाल में फंस जाता है. कहानी नकली डॉलर नोट बनाने की एक अनोखी साजिश के इर्द-गिर्द घूमती है.

मैरिड ऐट फर्स्ट साइट (14 मई)

अगर आप रियलिटी टीवी में दिलचस्पी रखते हैं तो ये सीरीज देखना न भूलें. पहली बार मिलने पर ही शादी – सोच कर ही सिहरन हो जाती है!

सीक्रेट्स वी कीप (15 मई)

एक अमीर कपल के अचानक गायब होने से पड़ोसी परेशान हो उठते हैं. जैसे-जैसे सच्चाई सामने आती है, रिश्तों और रहस्यों की परतें खुलती जाती हैं. ये बहुत ही मजेगार सीरीज है.

मनणमासस (15 मई) – जियो सिनेमा

मनणमासस केरल के बैकड्रॉप में एक सीरियल किलर की कहानी है, जिसमें कॉमेडी और थ्रिल का दिलचस्प मेल है. मलयालम भाषा में बनी ये फिल्म हिंदी में भी उपलब्ध होगी.

है जुनून (16 मई) – जियो हॉटस्टार

है जुनून एक बहुत ही शानदार सीरीज है. इसमें आपको एक्शन, ड्रामा और रोमांच सबकुछ मिलेगा

बेट (15 मई)

बेट एक प्राइवेट स्कूल में सट्टेबाजी के नाम पर छिपे खतरनाक खेल की कहानी है. जैसे ही कुछ छात्रों का अतीत सामने आता है, सब कुछ बदल जाता है.

डियर हॉन्गरंग (16 मई)

इस सीरीज में आफको बहुत मजा आने वाला है. जब एक पुराना वारिस अपनी भूली हुई यादों के साथ लौटता है, तो रिश्तों में शक और मोहब्बत की उलझन पैदा हो जाती है.

इस हफ्ते OTT पर हर तरह की पसंद के लिए कुछ न कुछ नया है – चाहे आप हॉरर में रुचि रखते हों, क्राइम थ्रिलर देखना पसंद करते हों या फिर इमोशनल ड्रामा का मजा लेना चाहते हों. बस अपने पसंदीदा प्लेटफॉर्म को खोलिए और इन शानदार कहानियों की दुनिया में डूब जाइए.

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar