Watch: गोलकीपर नहीं, ट्रॉफी चाहिए… कुलदीप यादव ने RCB Fan को किया ट्रोल, मचा तहलका

Kuldeep Yadav Trolls RCB Fan: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के चाहने वाले सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बहुत बड़े पैमाने पर हैं. बेंगलुरु के चाहने वाले 2008 से सिर्फ एक ट्रॉफी के लिए तरस रहे हैं. जिसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीतने में नाकाम रही है. फिर भी रॉयल चैलेंजर्स के चाहने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है. हाल ही में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस को मजेदार अंदाज में ट्रोल किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
आरसीबी फैन की हुई मजेदार ट्रोलिंग
यह मजाक तब हुआ जब फुटबॉल के शौकीन और बार्सिलोना के सपोर्टर कुलदीप यादव यूट्यूब पॉडकास्ट पर बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने फुटबॉल और अपने खेल से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की. इस पॉडकास्ट के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक फैन ने सुपर चैट सेक्शन में लिखा, “कुलदीप भाई, आरसीबी में आ जाइए, हमें एक गोलकीपर की जरूरत है.”
कुलदीप यादव ने इसका तुरंत जवाब देते हुए कहा, “तुम्हें गोलकीपर की नहीं, ट्रॉफी की जरूरत है मेरे भाई. गोलकीपर का क्या करोगे?” कुलदीप का यह तंज भरा जवाब सोशल मीडिया पर हिट हो गया और फैंस ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ फैंस ने इस जवाब को लेकर नाराजगी जताई, जबकि कई लोग कुलदीप की हाजिरजवाबी की तारीफ भी कर रहे थे.
Kuldeep Yadav to a Rcb fan
” You don’t need a Goalkeeper, you need to win IPL Trophy brother ”
pic.twitter.com/avTiEuaM9Q
— 𝙼𝚛.𝚅𝚒𝚕𝚕𝚊 (@Shivayaaah) January 24, 2025
कुलदीप का वायरल हुआ एक्स ट्वीट
कुलदीप यादव ने इस मामले को शांत करते हुए बाद में एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, “चिल करो यार आरसीबी फैंस… ट्रॉफी आपकी है, पर मैं गोलकीपर नहीं हूं.”
Chill yar rcb fans…
Trophy apki hai
Par me goal keeper ni hu
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) January 24, 2025
