Vivo V50 Lite 5G फोन 8 जीबी रैम, Dimensity 6300 चिप के साथ होगा लॉन्च, जानें कीमत

Vivo V50 Lite 4G और Vivo V50 Lite 5G के लॉन्च से पहले इनके महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशंस और रेंडर्स लीक हो गए हैं। Vivo V50 Lite 4G को 91 मोबाइल्स की ओर से लीक किया गया है। जबकि Vivo V50 Lite 5G को टिप्स्टर पारस गुगलानी की ओर से लीक किया गया है। दोनों ही फोन में पिल-शेप कैमरा आईलैंड नजर आ रहा है।
दोनों ही फोन में डुअल कैमरा दिखाई दे रहा है जिसके साथ में AURa LED रिंग लाइट नजर आ रही है। डिजाइन के मामले में दोनों ही फोन एक जैसे दिखाई दे रहे हैं। इनमें मुख्य अंतर प्रोसेसर में देखने को मिलता है। Vivo V50 Lite 4G में स्नैड्रैगन 685 चिपसेट दिया गया है जबकि Vivo V50 Lite 5G में माडियाटेक का Dimensity 6300 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
दोनों ही फोन में 6500mAh की बैटरी होगी जिसके साथ में 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। फोन के मेन कैमरा में भी अंतर होगा। Vivo V40 4G में 50MP + 2MP कैमरा सेटअप आ सकता है। फोन में 32MP सेल्फी कैमरा होगा। वहीं, Vivo V50 Lite 5G में 50MP + 8MP कैमरा सेटअप होगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए दोनों ही फोन में IP65 रेटिंग होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
