Vivo का V50e जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा

भारत में Vivo की वेबसाइट पर V50e को ‘जल्द आ रहा है’ के टैग के साथ लिस्ट किया गया है। हालांकि, कंपनी ने इसके लॉन्च की तिथि की जानकारी नहीं दी है। इसे पर्ल व्हाइट और सैफायर ब्लू कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें स्लिम बेजेल्स वाला क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इस स्मार्टफोन का फ्रेम मेटल का है। इसमें वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल और Aura लाइट होगी। इस स्मार्टफोन में Sony का Multifocal Pro Portrait कैमरा तीन फोकल लेंथ के साथ होगा। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इसके फ्रंट और रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता के साथ होंगे।
V50e में AI Image Expander और AI Note Assist जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स मिलेंगे। हाल ही में Vivo ने चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में V50 Lite 5G को लॉन्च किया था। V50 Lite 5G में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6300 दिया गया है। इस स्मार्टफोन के 12 GB के RAM और 512 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 399 यूरो (लगभग 37,200 रुपये) का है। V50 Lite 5G को पर्पल, गोल्ड, ग्रीन और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, इसके कलर्स के विकल्प रीजन के आधार पर अलग हो सकते हैं। पिछले महीने Vivo ने भारत में इस सीरीज के बेस मॉडल V50 को लॉन्च किया था। V50 Lite 5G के देश में लॉन्च की जानकारी नहीं मिली है।
इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच फुल HD+ (1,080×2392 पिक्सल्स) 2.5 pOLED डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। V50 Lite 5G Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर चलता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6300 दिया गया है। V50 Lite 5G में 50 मेगापिक्सल का IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Display, Sensor, Demand, Market, Vivo, Specifications, Launch, Website, Sony, Variants, Storage, Processor, Features, Prices
संबंधित ख़बरें
