Vivo का V50 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,000mAh की दमदार बैटरी
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/02/wp-header-logo-608.png)
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि V50 को 17 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट्स Amazon और Flipkart के अलावा कंपनी की ई-स्टोर के जरिए होगी। V50 को Rose Red, Starry Blue और Titanium Grey कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा। इसमें 6,000 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ होगी। V50 में 12 GB का RAM और 512 GB तक की स्टोरेज हो सकती है। इसमें सर्कल टु सर्च और Light Portrait 2.0 जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स होंगे।
इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलेगी। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। V50 में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। यह Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर चलेगा। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7 Gen 3 दिया जा सकता है।
हाल ही में Vivo ने Y200+ को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 6.68 इंच LCD डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 4 Gen 2 है। Y200+ को चीन में लाया गया है। इस स्मार्टफोन में 12 GB तक RAM और 512 GB तक की स्टोरेज है। इसके डुअल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-क्लीयर प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन की मेमोरी को बढ़ाने का भी विकल्प है। यह Funtouch OS पर चलता है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स भी दिए गए हैं। पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स की मिड-रेंज में Vivo की बिक्री तेजी से बढ़ी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Design, Sensor, Demand, Market, Vivo, Specifications, Launch, Video, Storage, Variants, Amazon, LED, Social Media, Prices
संबंधित ख़बरें
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)