VIDEO: 9वां शतक.. नायर ने सेंचुरी जड़ अनोखे अंदाज में मनाया जश्न, खुद बताई वजह

Last Updated:
करुण नायर इनदिनों गजब की फॉर्म में हैं.उन्होंने रणजी ट्रॉफी फाइनल में केरल के खिलाफ शानदाा सैकड़ा जड़ा. मौजूदा घरेलू सीजन में करुण के बल्ले से निकला यह नौवां शतक है.शतक जड़ने के बाद करुण ने अनोखे अंदाज में जश्न…और पढ़ें

करुण नायर ने नौवें शतक का जश्न यूनिक तरीके से मनाया.
हाइलाइट्स
- विदर्भ तीसरी बार रणजी ट्रॉफी जीत की दहलीज पर
- करुण नायर ने दूसरी पारी में शतक जड़ा
- फाइनल ड्रॉ होने पर विदर्भ ले उड़ेगी ट्रॉफी
नई दिल्ली. विदर्भ तीसरी बार रणजी ट्रॉफी जीतने के करीब है. इसका श्रेय टीम के सीनियर बल्लेबाज करुण नायर को जाता है. जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में इस सीजन रनों का अंबार लगा दिया. करुण ने केरल के खिलाफ जारी फाइनल के चौथे दिन दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा. पहली पारी में 14 रन से शतक जड़ने वाले नायर ने दूसरी पारी में धमाकेदार प्रदर्शन किया. अगर फाइनल ड्रॉ हुआ तो ट्रॉफी विदर्भ के नाम हो जाएगी. क्योंकि विदर्भ को पहली पारी में 37 रन की बढ़त मिली थी.घरेलू क्रिकेट के मौजूदा सत्र में नौवां शतक जड़ने के बाद करुण भारतीय टीम में अपनी वापसी से जुड़े सवाल पर गेंद चयनकर्ताओं के पाले में डालते हुए कहा, ‘मैं यह सवाल पूछने के लिए सही व्यक्ति नहीं हूं.’
करुण नायर (Karun Nair) ने केरल के खिलाफ नाबाद 132 रनों की पारी खेली, जिससे विदर्भ को रणजी ट्रॉफी फाइनल के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 249 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 286 रनों तक पहुंचा ली. नायर का यह मौजूदा रणजी सत्र में चौथा शतक है. उन्होंने अब तक 57.33 की औसत से 860 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट भारत के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय नायर ने इससे पहले 50 ओवर के विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार लय में थे. उन्होंने इस शीर्ष घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट के नौ मैचों में पांच शतक और एक अर्धशतक की मदद से 389.50 की औसत से 779 रन बनाए.
अंडरटेकर का कैसे पड़ा डेडमैन नाम… 6 बार मरकर हुआ जिंदा, लोटे का क्या था रहस्य
💯 for Karun Nair 👏
A splendid knock on the big stage under pressure 💪
It’s his 9⃣th 1⃣0⃣0⃣ in all formats combined this season, and the celebration says it all👌🙌#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final
Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpp pic.twitter.com/9MvZSHKKMY
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 1, 2025
