VIDEO: हिमाचल में पंजाब के श्रद्धालु की दादागिरी, चालक को खूखरी निकाल डराया

Last Updated:
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में बाबा बालक नाथ मंदिर के पास पंजाब से आए श्रद्धालु ने तेजधार हथियार लहराकर आतंक फैलाया. टैक्सी चालक देशराज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है.

सारे घटनाक्रम की लिखित शिकायत पुलिस चौकी में टैक्सी चालक देशराज द्वारा दे दी गई है.
हाइलाइट्स
- बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालु ने हथियार लहराया.
- टैक्सी चालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
- पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, घटना की वीडियो सामने आई.
हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश में उत्तरी भारत के प्रसिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर के अप्पर बाजार में पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने हवा में एक तेजधार हथियार लहरा कर आतंक का माहौल बनाया. यहां पर काल चालकों ने लोगों को डराने के लिए तेज हथियार निकाल लिया. घटना की वीडियो भी सामने आई है.
दरअसल, हमीरपुर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ दियोटसिद्ध में मंगलवार को सड़क पर जाम लगा हुआ था. इस दौरान एक श्रद्धालु बीच सड़क में ही गाड़ी लगाकर खड़ा हो गया. स्थानीय टैक्सी चालक ने जब गाड़ी साइड लगाने को कहा तो वह झगड़ा पर उतारू हो गया और गाड़ी से एक तेजधार हथियार लेकर हवा में लहराने लगा. इस घटना से भय माहौल बन गया. इस घटना को देखते हुए स्थानीय लोग और टैक्सी चालक इकट्ठा हुए तो उक्त श्रद्धालु गाड़ी लेकर चलता बना.
सारे घटनाक्रम की लिखित शिकायत पुलिस चौकी में टैक्सी चालक देशराज द्वारा दे दी गई है. टैक्सी चालक देशराज ने बताया कि जब वह शाहतलाई से दियोटसिद्ध अप्पर बाजार में जा रहा था, तो पंजाब से आए एक श्रद्धालु ने गाड़ी बीच सड़क नहीं लगा दी जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. जब श्रद्धालु को गाड़ी साइड लगाने को कहा गया तो वह श्रद्धालु उखड़ गया वह झगड़ा करने पर उतारू हो गया. इस दौरान कार में सवार महिला माफी मांगती नजर आई. साथ मौके पर लोगों की भीड़ और हंगामे के चलते हथियार लहराने वाले युवक के भी तेवर ढीले पड़ गए और वह भी गलती मानने लगा.
इस बारे में दियोटसिद्ध पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश ठाकुर ने मंगलवार करीव 11 बजे फोन पर बताया कि इसकी लिखित शिकायत मिली है व कार्रवाई की जा रही है. पुलिस कर्मियों को खास हिदायत दी गई है कि इस प्रकार का घटनाक्रम भविष्य में ना हो.
Hamirpur,Himachal Pradesh
March 11, 2025, 14:29 IST
