Video: पहली बार विधायक बने..बुलवा लीं चीयर गर्ल्स, फिर किया ऐसा डांस

Last Updated:
Jabalpur MLA Dance Viral Video: जबलपुर के बरगी विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पहली बार विधायक बने नीरज सिंह इसी वीडियो में चीयर गर्ल्स के सामने डांस करते नजर आ रहे हैं…

चीयर गर्ल्स इनसेट में हरे कुर्ते में विधायक जी.
हाइलाइट्स
- जबलपुर विधायक नीरज सिंह का डांस वीडियो वायरल.
- चीयर गर्ल्स के साथ मंच पर जमकर ठुमके लगाए.
- समर्थकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला.
जबलपुर. नेताओं के डांस करने का वीडियो आपने देखा ही होगा, लेकिन चीयर गर्ल्स के सामने उन्हीं की धुन में डांस करते नेताजी को आपने शायद ही देखा हो? चीयर गर्ल्स के सामने विधायक जी जमकर लोगों के साथ ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं. इसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.
जबलपुर के बरगी विधानसभा के शहपुरा में क्रिकेट टूर्नामेंट था. इसके समापन पर विधायक जी ने चीयर गर्ल्स को बुलवाया था. बताया जा रहा है कि चीयर गर्ल्स विदेश से आई थीं. यह विधायक कोई और नहीं जबलपुर बरगी से पहली बार जीतकर आए बीजेपी विधायक नीरज सिंह हैं, जो वायरल वीडियो में ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.
फिल्मी गाने पर लगाए ठुमके
चीयर गर्ल्स के डांस के दौरान मंच के सामने भाजपा विधायक नीरज सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने फिल्मी गानों में जमकर ठुमके लगाए. विधायक जी को ठुमके लगाते देख, समर्थक कैसे चुप बैठते. दर्जनों समर्थक भी विधायक जी के साथ मंच पर थिरकने लगे. वहीं, अब वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह के कमेंट्स नेताजी पर किए जा रहे हैं. एक यूजर लिख रहे हैं..भैया जी ने तो दिल ही जीत लिया..
चार चीयर गर्ल्स, यूजर्स ने किया कमेंट
दरअसल, मंच में चार चीयर गर्ल्स मौजूद थी, जो टूर्नामेंट में चौके और छक्के के साथ ही विकेट गिरने पर दर्शकों का मनोरंजन कर रही थीं. लेकिन, जैसे ही टूर्नामेंट समाप्त हुआ, ठीक सामने लगे मंच में चीयर गर्ल्स को देख विधायक जी और उनके समर्थक अपने आप को नहीं रोक पाए और ठीक उनके सामने मंच पर जमकर थिरकने लगे. जहां समर्थको ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
विधायक की मां भी रह चुकी चर्चाओं मे
भाजपा विधायक नीरज लोधी की मां प्रतिभा सिंह बरगी विधानसभा से पूर्व विधायक रही हैं. पिछले वर्ष एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुटकी ली थी. उन्होंने मंच से कहा था, ”शायद प्रतिभा जी के पर्स को चेक किया जाए तो रिवाल्वर मिल जाए.. ऐसा लोग बताते हैं”. इसके बाद मंच में जमकर ठहाके लगे थे और यह वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.
Jabalpur,Madhya Pradesh
February 27, 2025, 09:52 IST
