US पर कनाडा का पलटवार, अमेरिका से आने वाले वाहनों पर लगाएगा 25% टैरिफ

Last Updated:
ट्रंप के टैरिफ पर पलटवार करते हुए कनाडा ने अमेरिका से आयातित उन वाहनों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है जो कनाडा यूनाइटेड स्टेट्स मेक्सिको एग्रीमेंट (CUSMA) का पालन नहीं करते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के पीएम मार्क कार्नी (फोटो- एएफपी)
हाइलाइट्स
- कनाडा ने अमेरिका से आयातित वाहनों पर 25% टैरिफ लगाया.
- CUSMA का पालन न करने वाले वाहनों पर टैरिफ लगेगा.
- अमेरिका ने विदेशी ऑटो आयात पर 25% टैरिफ लगाया था.
नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. भारत पर 26 फीसदी और चीन पर 34 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. ट्रंप ने दुनिया भर से आयात अमेरिका में आयात होने वाली वस्तुओं और सेवाओं पर कम से कम 10 फीसदी और ज्यादा से ज्यादा 49 फीसदी टैरिफ लगाकर ग्लोबल ट्रेड वॉर शुरू कर दी है. अब कनाडा ने ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका से आयात किए जाने वाले कुछ वाहनों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. कनाडा की राजधानी ओटावा में एक प्रेस ब्रीफिंग में प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने यह घोषणा की.
एएफपी के मुताबिक, कार्नी ने पुष्टि की है कि अमेरिका से आयातित सभी वाहनों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा, जो CUSMA का पालन नहीं करते हैं. बता दें कि CUSMA का पूरा नाम कनाडा यूनाइटेड स्टेट्स मेक्सिको एग्रीमेंट है. कार्नी ने कनाडा के एक्शन को ‘केंद्रित और संतुलित” बताया, जिसका मकसद डिस्रप्शन को कम करना है. हालांकि, कनाडाई नेता ने तुरंत यह नहीं बताया कि ओटावा के टैरिफ से कितनी गाड़ियों पर असर पड़ेगा.
अमेरिका ने विदेशी ऑटो आयात पर किया था 25% टैरिफ लगाने का ऐलान
कनाडाई टैरिफ की घोषणा कुछ दिनों बाद हुई जब अमेरिका ने डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई में विदेशी ऑटो आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की, यह कहते हुए कि इससे डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा और सालाना 100 अरब डॉलर का रेवेन्यू जनरेट होगा.
यूएस टैरिफ के खिलाफ ‘सभी उचित उपाय’ करेगा ब्राजील
बता दें कि ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने गुरुवार को कहा कि उनका देश अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ के खिलाफ अपनी रक्षा के लिए सभी उचित उपाय करेगा.
