UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के टॉपर्स को क्या-क्या मिलेंगे

Last Updated:
UP Board Result 2025, UP Board Toppers 2025 Award: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 आज जारी होंगे.यूपी बोर्ड के टॉपर्स को राज्य सरकार सम्मानित करेगी. पिछले साल 10वीं में प्राची निगम और 12वीं में शुभम वर्मा टॉपर थे.

UP Board Result 2025, up board toppers: यूपी बोर्ड परीक्षा टॉप करने वालों को क्या क्या मिलेगा?
हाइलाइट्स
- यूपी बोर्ड 2025 के टॉपर्स को नकद राशि और गैजेट.
- 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को एक लाख रुपये और लैपटॉप.
- जिला स्तर के टॉपर्स को 21 हजार रुपये नकद मिलेगा.
UP Board Result 2025, UP Board Toppers 2025 Award: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज जारी होने वाले हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की ओर से यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट रिजल्ट (UP Board Result 2025)के साथ दोनों टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी. दोनों क्लासेज में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा.यूपी बोर्ड के टापर्स को राज्य सरकार की ओर से हर साल सम्मानित किया जाता है.इस साल भी दोनों क्लासेज में टॉप करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.इस दौरान टॉपर्स को नकद राशि, गैजेट दिया जाएगा.यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के नतीजे उत्तर प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स www.upmsp.edu.in, www.upresults.nic.in,www.results.upmsp.edu.in पर चेक किया जा सकेगा.
UP Board Toppers Award 2025: जानें टॉपर्स को क्या मिलेगा?
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के दोनों क्लासेज के टॉपर्स को पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये नकद, लैपटॉप या टैबलेट मिलेगा.इसके अलावा प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा. यूपी बोर्ड के जिला स्तर पर टॉपर्स को 21 हजार रुपए की नकद राशि दी जाएगी.साथ में प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा.
UP Board Result 2025: कहां चेक करें यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, ये रहा Direct Link
UP Board Toppers List: पिछले साल कौन कौन बना था टॉपर?
पिछले साल की यूपी बोर्ड की परीक्षा में 10वीं में प्राची निगम 600 में से 591 अंक लाकर टॉपर बनी थीं.दूसरे नंबर पर दीपिका सोनकर रहीं. दीपिका ने 590 अंक हासिल किए थे.नव्या सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया था.नाव्या को 588 अंक मिले थे.इसी तरह स्वाति सिंह और दीपांशी सिंह ने 588 अंक हासिल किए थे. 12वीं कक्षा में शुभम वर्मा 97.80% अंक लाकर टॉपर बने थे.दूसरे नंबर पर सौरभ गंगवार और अनामिका रहे.दोनों ने 97.20% हासिल किए थे.टॉप 5 में 97 फीसदी अंकों के साथ प्रियान्शु उपाध्याय, खुशी और सुप्रिया रहे.
UP Board: घर बैठे Digi locker कैसे डाउनलोड करें 10वीं, 12वीं की मार्कशीट?
