UP B.Ed JEE 2025 के लिए इस दिन से आवेदन शुरू, ऐसे आसानी से करें अप्लाई
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/02/wp-header-logo-562-1200x700.png)
Last Updated:
UP B.Ed JEE 2025 Registration: यूपी बीएड जेईई 2025 के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर रही है. इच्छुक उम्मीदवार सीधे इस लिंक bujhansi.ac.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.
![UP B.Ed JEE 2025 के लिए इस दिन से आवेदन शुरू, ऐसे आसानी से करें अप्लाई UP B.Ed JEE 2025 के लिए इस दिन से आवेदन शुरू, ऐसे आसानी से करें अप्लाई](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/UP-B.Ed-JEE-2025-Application-form-start-from-15-February-apply-bujhansi.ac_.in-2025-02-78a4683deb9ff1463dcac20f67c608ea.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
UP B.Ed JEE 2025 के लिए इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी.
हाइलाइट्स
- यूपी बीएड जेईई 2025 के लिए इस दिन से आवेदन शुरू हो रहा है.
- आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 है.
- इच्छुक उम्मीदवार bujhansi.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
UP B.Ed JEE 2025 Registration: यूपी सरकार में अगर शिक्षक की नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की ख्वाहिश है, तो आपके पास बीएड की डिग्री होनी जरूरी होती है. इसके लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने 15 फरवरी 2025 से यूपी बीएड जेईई 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2025 तक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालयों और संबद्ध महाविद्यालयों में शैक्षणिक सेशन 2025-27 के लिए बीएड (द्विवर्षीय) संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 आयोजित की जाएगी. आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 15 मार्च 2025 तक जारी रहेगी. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://bujhansi.ac.in/en के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
UP B.Ed JEE 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध यूपी बीएड जेईई 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपनी जानकारी के साथ पंजीकरण करना होगा.
पंजीकरण करने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज को डाउनलोड करें.
भविष्य में आवश्यकता के लिए आवेदन की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
उम्मीदवार इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी संबंधित डिटेल को चेक कर सकते हैं.
February 07, 2025, 07:36 IST
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)