UP के इस जिले में 93 हेक्टेयर की 413 ग्राम समाज जमीन पर हो गया कब्जा

Last Updated:
Kaushambi News: कौशांबी में 93 हेक्टेयर की 413 ग्राम समाज जमीनों पर वक्फ बोर्ड का कब्जा पाया गया है, जहां ईदगाह, कब्रिस्तान आदि बनाये गए हैं. सर्वे के बाद डीएम ने शासन को रिपोर्ट भेजी है.

Kaवक्फ बोर्ड ने बड़े पैमाने पर किया सरकारी जमीन पर कब्जा ushmabi News:
हाइलाइट्स
- कौशांबी में 413 ग्राम समाज जमीनों पर कब्जा
- वक्फ बोर्ड ने जमीन पर ईदगाह, कब्रिस्तान बनाए
- 93 हेक्टेयर जमीन का मामला, रिपोर्ट शासन को भेजी
कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में 413 सरकारी जमीनों पर वक्फ बोर्ड का कब्जा है. सर्वे और सत्यापन के बाद सभी तहसीलों से आई रिपोर्ट की जांच करने के बाद डीएम ने शासन को रिपोर्ट भेज दी है. डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि जिले में 93 हेक्टेयर की 413 जमीनों पर वक्फ बोर्ड का कब्जा है. ज्यादातर हिस्सों में ईदगाह, कब्रिस्तान, दरगाह, और कर्बला आदि बने हुए हैं. मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है. जबकि यह जमीन सरकारी है. राजस्व अभिलेखों में जीएस लैंड दर्ज है. शासन से अनुमति मिलने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि वक्फ बोर्ड के कब्जे में चायल तहसील में सबसे अधिक 44 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा मिला है. मंझनपुर तहसील में सबसे कम 23.11 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा है. वहीं, सिराथू तहसील में 26 हेक्टेयर भूमि पर वक्फ बोर्ड का कब्जा मिला है. जिले में 413 सरकारी जमीनों पर शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की संपत्तियां मिली हैं. इनमें ज्यादातर जमीनों पर ईदगाह, कब्रिस्तान, दरगाह, कर्बला इत्यादि बने हुए हैं. करीब 93 हेक्टेयर का कुल क्षेत्रफल मिला है, जिसका सर्वे और सत्यापन का कार्य पूरा हो गया है.
योगी सरकार ने मांगी है वक्फ बोर्ड की जानकारी
गौरतलब है कि योगी सरकार की तरफ से प्रदेश के सभी जिलों से वक्फ बोर्ड की जानकारी मांगी गई है. इसी क्रम में कौशाम्बी जिले में भी वक्फ बोर्ड की जमीन का सर्वे किया तो चौंकाने वाले खुलासे हुए वक्फ बोर्ड के नाम पर ग्राम समाज की 413 जमीनों पर कब्ज़ा कर वहां ईदगाह, कब्रिस्तान, अकरबाला और दरगाह बना दिए गए हैं. अब इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई है. बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने भी वक्फ बोर्ड को बड़ा भू-माफिया बताते हुए कार्रवाई की बात कही थी.
Kaushambi,Uttar Pradesh
January 17, 2025, 15:46 IST
