Ultraviolette Tesseract: लॉन्च हुआ भारत का पहला ADAS सिस्टम वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में चलेगा 261 Km!

Ultraviolette Tesseract price in India, booking, warranty
Ultraviolette ने Tesseract की एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये रखी है, लेकिन पहले 10,000 ग्राहकों के लिए इसे 1.20 लाख रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। स्कूटर की प्री-बुकिंग 999 रुपये में शुरू हो चुकी है, जबकि डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही में शुरू होगी। कंपनी 3 साल या 75,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है, जिसे 8 साल या 2,00,000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है। Ultraviolette EV को Sonic Pink, Desert Sand, Solar White और Stealth Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
Ultraviolette Tesseract specifications, features
Tesseract भारत का पहला ADAS (Advanced Driver Assistance System) से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ओवरटेक अलर्ट, लेन चेंज असिस्ट और कोलिजन वार्निंग जैसी एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसके लिए फ्रंट और बैक में कैमरा लगाए गए हैं, जो कई सेंसर के साथ मिलकर राइडर के एक्सपीरिएंस को बेहतर और सुरक्षित बनाने का दावा करते हैं।
Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर में ड्यूल डैशकैम (फ्रंट और रियर), 7-इंच टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले, ऑनबोर्ड नेविगेशन, वायरलेस चार्जिंग, डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इसमें 20.1 bhp इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो तेज एक्सीलरेशन और हाई-परफॉर्मेंस प्रदान करती है। इसमें तीन बैटरी ऑप्शन मिलते हैं, 3.5kWh, 5kWh और 6kWh, जिनमें सबसे बड़ी बैटरी 261km तक की रेंज का दावा करती है। चार्जिंग के मामले में, 0-80% चार्ज केवल 1 घंटे में हो सकता है। इसकी टॉप स्पीड 125 Kmph है। Tesseract में 34 लीटर अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है, जो फुल-फेस हेलमेट रखने के लिए पर्याप्त है। यह 14-इंच के व्हील्स के साथ आता है।
Ultraviolette Tesseract सीधा मुकाबला Ola S1 Pro, Ather 450, TVS iQube, Simple One, Vida V2 Pro और River Indie जैसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से करेगा।
