Uber for Teens: बच्चों को कैब में अकेले भेजने की टेंशन खत्म! Uber लाई खास सर्विस, ऐसे करें बुक

Uber ने अपनी नई राइड सर्विस Uber for Teens को लॉन्च किया है जो किशोरों के लिए लाई गई खास राइड बुकिंग सर्विस है। ‘उबर फॉर टीन्स’ सर्विस कंपनी ने अभी कुछ चुनिंदा शहरों में शुरू की है। इनमें दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, बैंगलोर, पुणे और चेन्नई समेत देश के 37 शहरों को शामिल किया गया है। सर्विस के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें GPS ट्रैकिंग, रियल टाइम ट्रैकिंग और इन-ऐप इमरजेंसी बटन जैसी खास सहूलियत मिलती हैं। इन सभी फीचर्स की मदद से पेरेंट्स अपने बच्चों को चिंता मुक्त होकर कैब राइड के लिए भेज सकते हैं।
भारत और साउथ एशिया के उबर प्रेसिडेंट प्रभजीत सिंह ने सर्विस लॉन्च के मौके पर कहा कि वे कैब राइड के दौरान युवाओं और उनके माता पिता के सामने आने वाली चुनौतियों को जानते और समझते हैं। कंपनी उबर टींस के माध्यम से इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी की यह ऐसी सर्विस है जिस पर पेरेंट्स पूरा भरोसा कर सकते हैं और युवा अपनी राइड को सेफ और कूल बना सकते हैं।
Uber के द्वारा किए गए कंज्यूमर सर्वे में सामने आया था कि टीनेजर्स के लिए कंपनी को एक खास राइड सर्विस उपलब्ध करवानी चाहिए। सर्वे में 92% पेरेंट्स का कहना था कि कई बार उनको ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है जब उनके युवा बच्चे भरोसेमंद ट्रांसपोर्ट सिस्टम की कमी के चलते यात्रा नहीं कर पाते। इनमें 72 प्रतिशत पेरेंट्स का कहना था कि वे राइड के दौरान अपने बच्चों की सेफ्टी को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं। 63% माता पिता का कहना था कि वे इस तरह की सर्विस को अपने बच्चों की स्पोर्ट्स या एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के लिए चाहते हैं। जबकि 61% माता-पिता इस तरह की सर्विस स्कूल और कोचिंग क्लासेस के लिए चाहते हैं।
Uber for Teens कैब सर्विस कैसे करें बुक
Uber for Teens सर्विस बुक करने के लिए यूजर्स Teen Account बना सकते हैं। यह टीन अकाउंट उन्हीं क्षेत्रों में बनाया जा सकेगा जहां पर कंपनी अपनी सर्विस उपलब्ध करवा रही है। कंपनी ने अधिकारिक वेबसाइट पर उन सभी शहरों की सूचि बनाकर दी है जिनमें भी यह सर्विस उपलब्ध है। अगर आप उनमें से किसी शहर में रहते हैं तो कंपनी की इस सर्विस का लाभ ले सकते हैं। धीरे-धीरे सर्विस को रोलआउट किए जाने की बात कंपनी ने कही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
