Tecno Spark 40 स्मार्टफोन सीरीज जल्द देगी मार्केट में दस्तक, EEC सर्टिफिकेशन में 3 मॉडल आए नजर

Tecno Spark 40 Series
Tecno Spark 40 सीरीज के लॉन्च से पहले इसके स्मार्टफोन मॉडल एक महत्वपूर्ण सर्टिफिकेशन में नजर आए हैं। सीरीज के तीन मॉडल्स को EEC सर्टीफिकेशन में देखा (via) गया है। इसमें Tecno Spark 40, Spark 40 Pro, और Spark 40 Pro+ शामिल हैं। इनके मॉडल नम्बर क्रमश: KM5, KM6, और KM7 हैं। हालांकि EEC की इस लिस्टिंग में इन मॉडल्स के अन्य डिटेल्स नहीं मिलते हैं। लेकिन मॉडल्स का इस लिस्टिंग में नजर आना बताता है कि जल्द ही यह सीरीज मार्केट में दस्तक देने वाली है।
Spark 40 सीरीज इससे पहले आई Tecno Spark 30 सीरीज की सक्सेसर होगी। अपकमिंग सीरीज में Tecno Spark 40, Spark 40 Pro मॉनिकर पुरानी सीरीज से मिलते हैं, लेकिन Spark 40 Pro+ अपकमिंग सीरीज में नया हाई एंड मॉडल होगा। Camon 40 सीरीज में MediaTek प्रोसेसर और AI फीचर्स जैसे AI Call Assistant, AI Writing और AI Image Generation शामिल हैं। Camon 40 Premiere में 50MP का कैमरा होगा, जो Tecno AI Glasses जैसा ही सेंसर इस्तेमाल करता है।
अपकमिंग सीरीज के बारे में अभी तक अन्य कोई डिटेल्स सामने नहीं आए हैं। लेकिन नए सर्टिफिकेशन और लिस्टिंग में सीरीज का नजर आना संकेत देता है कि यह सीरीज जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकती है। कंपनी को अफॉर्डेबल प्राइस में बेहतर फीचर्स देने के लिए जाना जाता है। अब देखना होगा कि Tecno Spark 40 सीरीज में कंपनी क्या नया लेकर आती है। लेटेस्ट गैजेट्स अपडेट्स के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
