Tecno MWC 2025 में लॉन्च करेगी सबसे हल्का लैपटॉप Megabook S14, Camon 40 सीरीज और AI Glasses भी, जानें फीचर्स

Tecno Camon 40 स्मार्टफोन सीरीज को कंपनी MWC 2025 में पेश करने वाली है जिसमें यह तगड़े फोटोग्राफी फीचर्स दे सकती है। सीरीज में जीरो-डिले स्नैप फोटोग्राफी और AI एन्हांस्ड इमेजिंग मिलेगी। वन-टैप कैप्चर बटन की मदद से यूजर तेजी से, सटीक फोटो खींच पाएगा। सीरीज में Tecno AI और MediaTek Ultimate प्रोसेसर मिलेगा। इसमें स्मार्ट सर्च, इंटेलिजेंट कॉलिंग जैसे फीचर्स भी (via) होंगे। स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी कंपनी की ओर से बहुत अधिक जानकारी नहीं दी गई है।
कंपनी अपने AIoT ईकोसिस्टम का विस्तार करते हुए Megabook S14 लैपटॉप को पेश करने वाली है। इसके बारे में दावा किया गया है कि यह दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप होगा। इसमें 14 इंच बड़ा OLED डिस्प्ले मिलने वाला है। लैपटॉप कई AI आधारित टूल अपने साथ लेकर आएगा जिससे इसमें प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी बढ़ेगी।
Tecno की AI ग्लासेस सीरीज भी इस इवेंट में खास आकर्षण होने वाली है। कंपनी Tecno AI Glasses और Tecno AI Glasses Pro को इसमें लॉन्च करने की तैयारी में है। इनमें स्लीक, मॉडर्न डिजाइन होगा और AI फंक्शन भी मिलेंगे। स्मार्ट ग्लासेस में स्मार्ट कनेक्टिविटी और इंटेलिजेंस होगा। टेक्नो की ओर से कहा गया है कि कंपनी के AI आधारित ईकोसिस्टम में ये डिजिटल अनुभव को और बेहतर बनाने में मदद करेंगे। बहरहाल, कंपनी ने MWC 2025 से पहले इतना संकेत तो दे दिया है इसके प्रोडक्ट्स में AI का बड़ा हाथ होगा। अब देखना होगा कि इनोवेशन में कंपनी क्या नया लेकर आती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
