TCL ने लॉन्च किया NXTPAPER टेक्नोलॉजी, 12GB रैम, 5010mAh बैटरी वाला P10 Color Ink Eye Protection फोन, जानें कीमत

TCL P10 Color Ink Eye Protection हैंडसेट को चीन में 1,998 युआन (करीब 23,900 रुपये) में लॉन्च (via ITHome) किया गया है। इसे व्हाइट, ब्लैक और गोल्डन शेड्स में पेश किया गया है। डिवाइस खरीदने के लिए JD.com पर उपलब्ध है।
खासियतों की बात करें, तो TCL P10 Color Ink Eye Protection स्मार्टफोन में 6.78-इंच NXTPAPER तकनीक वाला डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 × 2460 है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। NXTPAPER TCL की खुद की टेक्नोलॉजी है, जो जो आंखों के आराम और एनर्जी एफिशिएंसी को प्राथमिकता देते हुए कागज जैसा, रिफ्लेक्शन-फ्री व्यूइंग एक्सपीरिएंस देती है। इसमें 50% से अधिक ब्लू लाइट को काटने का दावा किया गया है। ई-इंक के विपरीत, NXTPAPER फुल-कलर्ड विजुअल्स दिखाता है।
TCL P10 में MediaTek Dimensity 6000-सीरीज का SoC शामिल है, जिसे 256GB या 512GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 108-मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का शूटर है। इसमें एक स्पेशल NXTPAPER बटन शामिल किया गया है, जो यूजर्स को पढ़ने के बेहतर अनुभव के लिए सुपर रीडिंग मोड को एक्टिवेट करने का काम करता है।
इसमें 5010mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, डिवाइस में एक ग्लोबल AI असिस्टेंट भी शामिल है। इसकी मोटाई 7.99 mm और वजन 196 ग्राम है।
