Info Tech

TCL ने लॉन्च किए 85-इंच तक के 6 4K HDR QLED TV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

TCL ने UK मार्केट में अपनी नई T6C-UK Fire TV सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस लाइनअप को उन यूजर्स के लिए लेकर आई है जो एक सिंपल, ऑल-इन-वन टीवी एक्सपीरियंस चाहते हैं, जिसमें स्मार्ट फीचर्स, लाइव टीवी और बेहतर पिक्चर-क्वालिटी सब कुछ एक ही डिवाइस में मिले। इस सीरीज में टीवी के साइज ऑप्शन 43 इंच से लेकर 85 इंच तक हैं, और हर मॉडल में QLED डिस्प्ले के साथ 4K HDR Pro का सपोर्ट दिया गया है।

T6C-UK सीरीज की शुरुआती कीमत £349 (करीब 39,600 रुपये) है, जो इसके 43 इंच साइज के लिए है। इसके बाद 50 इंच का मॉडल £399 (करीब 45,300 रुपये), 55 इंच का £449 (करीब 51,000 रुपये), 65 इंच का £549 (करीब 62,400 रुपये), 75 इंच का £799 (करीब 90,800 रुपये) और टॉप-एंड 85 इंच का मॉडल £1,099 (करीब 1.25 लाख रुपये) में उपलब्ध होगा। कंपनी ने अभी इन टीवी की भारत में उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन UK में यह लाइनअप कुछ दिनों में प्रमुख रिटेलर्स पर सेल के लिए आ जाएगी।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो हर मॉडल में QLED पैनल दिया गया है जिसमें Quantum Dot टेक्नोलॉजी, HDR10+ और Dolby Vision जैसे डिस्प्ले फीचर्स मौजूद हैं। TCL ने इस सीरीज में HVA पैनल आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया है, जिससे ब्राइट रूम में भी बेहतर कलर और वाइड एंगल व्यू मिलता है। 55 इंच और उससे बड़े मॉडल्स में 120Hz Game Accelerator (Full HD पर), HDMI 2.1 और Auto Low Latency Mode (ALLM) जैसे गेमिंग फीचर्स मिलते हैं।

इस सीरीज़ की एक और खास बात है कि यह सभी मॉडल्स Fire TV OS पर चलते हैं। यानी यूजर्स को Prime Video, Netflix, Disney+, YouTube जैसे ऐप्स एक्सेस करने के लिए कोई एक्स्ट्रा डिवाइस लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रिमोट में Alexa का सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे वॉयस कमांड, ऐप लॉन्चिंग और स्मार्ट होम कंट्रोल किया जा सकता है।

सबसे बड़ा हाइलाइट है TCL का “Freely” प्लेटफॉर्म, जो बिना किसी सब्सक्रिप्शन, डिश या सेट टॉप बॉक्स के लाइव चैनल्स दिखाता है। यह UK मार्केट के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट है, खासतौर पर उन यूजर्स के लिए जो पूरी तरह इंटरनेट-बेस्ड टीवी एक्सपीरियंस चाहते हैं।

सभी मॉडल्स में Dolby Atmos ऑडियो सपोर्ट मौजूद है। वहीं 85-इंच मॉडल में कंपनी ने 2.1 चैनल का Onkyo स्पीकर सिस्टम और इनबिल्ट सबवूफर भी दिया है, जिससे एक्सटर्नल साउंडबार की जरूरत नहीं पड़ती। डिजाइन की बात करें तो TVs में मिनिमल बेजल्स, क्लीन लाइन्स और स्लिम प्रोफाइल है।

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers