Trending

SSP ऑफिस पहुंचे दरोगा, सिपाही से बोले – 'मेरी फाइल क्यों खुलवाई?' फिर जो हुआ..

Last Updated:

Jhansi Latest News : जीआरपी महोबा में तैनात इंस्पेक्टर संदीप यादव झांसी में एसएसपी ऑफिस पहुंचे. वहां पर वह अपने पेपर जमा करने पहुंचे थे. इसी बीच उनकी नजर एसएसपी ऑफिस में रीडर ब्रांच में तैनात सिपाही अनुज यादव पर पड़ी. उन्होंने उससे पूछा…और पढ़ें

SSP ऑफिस पहुंचे दरोगा, सिपाही से बोले - 'मेरी फाइल क्यों खुलवाई?' फिर जो हुआ..

झांसी में SSP ऑफिस में दरोगा-सिपाही के बीच कहासुनी..

अश्विनी मिश्रा. झांसी. झांसी में एसएसपी ऑफिस जंग का मैदान बन गया. सोमवार को दोपहर एक बजे एसएसपी ऑफिस में दरोगा संदीप यादव और रीडर सिपाही अनुज यादव के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों के बीच परिसर में जमकर मारपीट शुरू हो गई. साथी पुलिसकर्मियों ने बीचबचाव करने की कोशिश की लेकिन बार-बार दोनों एकदूसरे पर लात-घूसे बरसाते रहे. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, दरोगा संदीप यादव बांदा जीआरपी में तैनात है. सिपाही अनुज यादव एसएसपी ऑफिस झांसी में रीडर ब्रांच में तैनात हैं. दोनों पुलिस लाइन में एकदूसरे के पड़ोसी हैं. दरोगा की पत्नी अंजू यादव झांसी में सिपाही है. शहर क्षेत्र में साढ़े तीन साल का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद पिछले दिनों उसका ट्रांसफर मऊरानीपुर हो गया था. दरोगा अपनी पत्नी का ट्रांसफर दोबारा से शहर क्षेत्र में करवाना चाहता था. दरोगा ने सिपाही अनुज यादव से इस संबंध में बात की थी. ट्रांसफर को लेकर ही दोनों में एसएसपी ऑफिस में बहस हो गई. बहस देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.

पुलिस ने रुकवाई लग्जरी कार, महिलाएं बोलीं – ‘महाकुंभ से आ रहे हैं…’, तलाशी में जो मिला, फटी रह गई आंखें

दरोगा संदीप यादव का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में वह सिपाही पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहते हैं, ‘सिपाही ने एसएसपी सुधा मैडम के समय अनावश्यक फाइलें खुलवाईं. यह दरोगाओं से पैसे मांगता है. यह अपने आपको एसएसपी समझता है. हम लोगों से गाली गलौज करता है. कहता है कि तुम हो कौन? हमें हटाकर दिखा दो यहां से. जब से भर्ती हुआ है, तब से यहीं एसएसपी ऑफिस में नियुक्त है. अनावश्यक काम करता है और पैसे लेता है. अभी महिला कांस्टेबलों के ट्रांसफर हुए, उसमें इसने पैसे खाए. जिन महिला कांस्टेबलों के छोटे बच्चे हैं, उनकी नियुक्ति न करके मैडम को मिस गाइड करता है. गलत उगाही करता है. मैडम बिल्कुल सही हैं लेकिन ये उनके पावर का गलत उपयोग करता है.’

कार से बार-बार अयोध्या आती थीं 6 महिलाएं, रहती थीं किराए के घर में, हुआ ऐसा खुलासा, पुलिस भी नहीं कर पाई यकीन

यह पूछे जाने पर कि आपका नाम क्या है? दरोगा संदीप यादव वीडियो में कहता है, ‘मेरा नाम तो आप सबको पता चल ही जाएगा. मुझे पद से हटा दिया जाएगा. पता चल जाएगा, कोई परेशानी वाली बात नहीं है. मैं यहीं झांसी में तैनात हूं.’

आज क्या हुआ है? इस सवाल के जवाब में दरोगा ने कहा, ‘आज मैं जांच के संबंध एसएसपी ऑफिस आया था. जांच के संबंध में पेपर देने आया था. जब बाहर निकला तो यह मुझे गाली देने लगा. अचानक कह रहा है कि हो गई जांच? इसने मेरी जांच खुलवा दी. अब क्या ये सब इंस्पेक्टर से हाथापाई करेगा.’

ट्रेन में चढ़े 4 लड़के, GRP ने पूछा – कौन हो? कोच में मची खलबली, भागे-भागे आए अफसर

घटना के संबंध में सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया, ‘आज एसएसपी ऑफिस में एक पुलिस इंस्पेक्टर और सिपाही में विवाद की सूचना मिली. जानकारी मिली कि इंस्पेक्टर संदीप यादव और एसएसपी ऑफिस में तैनात अनुज यादव के बीच विवाद हुआ. दोनों पड़ोसी हैं. इंस्पेक्टर संदीप यादव जीआरपी महोबा में तैनात हैं. उनकी पत्नी भी सिपाही हैं. उनका तीन साल का शहरी क्षेत्र में कार्यकाल पूरा हो चुका है. इसलिए ट्रांसफर ग्रामीण क्षेत्र में कर दिया गया था. संदीप यादव अपनी पत्नी का ट्रांसफर फिर से शहरी क्षेत्र में कराने के लिए प्रयासरत थे. पुलिस में अनुसाशन बहुत महत्वपूर्ण है. दोनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.’

homeuttar-pradesh

SSP ऑफिस पहुंचे दरोगा, सिपाही से बोले – ‘मेरी फाइल क्यों खुलवाई?’ फिर जो हुआ..

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन