SpaDeX पर ISRO ने दी गुड न्यूज, सैटेलाइट्स की डॉकिंग को लेकर कही बड़ी बात

Last Updated:
SpaDeX Latest News: SpaDeX पर स्पेस एजेंसी ISRO की ओर से ताजा अपडेट जारी किया गया है. ISRO ने बताया कि स्पेस में पहुंचे दोनों सैटेलाइट्स पूरी तरह से दुरुस्त हैं. हालांकि, सैटेलाइट्स की डॉकिंग को लेकर डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
बेंगलुरु. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत स्पेस में दो सैटेलाइट्स की डॉकिंग कराने पर काम कर रहा है. इसरो ने इसके तहत SpaDeX यानी स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट सैटेलाइट को स्पेस में भेजा है. इसरो का यह प्रोजेक्ट यदि सफल रहा तो भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक पल होगा. इसरो ने इसी SpaDeX को लेकर ताजा अपडेट दिया है. स्पेस एजेंसी ने बताया कि ऑरबिट में दो सैटेलाइट्स की डॉकिंग कराने की योजना पर अभी तक सफलतापूर्वक काम किया जा रहा है. किसी तरह की दिक्कत या परेशानी अभी तक नहीं आई है. दोनों सैटेलाइट की दूरी अब महज 230 मीटर तक रह जाएगी. हालांकि, इसरो ने डॉकिंग डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
