Info Tech

Smartwatch से लेकर Earbuds तक! Republic Day Sale में बेहद सस्ते मिल रहे ये Gadgets, एक की कीमत महज 26 रुपये

Republic Day Sale 2025: ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर रिपब्लिक डे बोनांजा सेल 2025 चल रही है. यह सेल 26 जनवरी 2025 तक रहने वाली है. इस सेल में आपको कई शानदार गैजेट्स पर भारी छूट मिल रही है. इसके अलावा आप यहां से बेहद सस्ती कीमत में ईयरबड्स से लेकर स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच तक खरीद सकते हैं.

Noise Icon Buzz

स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी नॉइस की यह स्मार्टवॉच फ्लिपकॉर्ट पर महज 1099 रुपये में लिस्ट है. इसकी असल कीमत 4999 रुपये है. लेकिन यहां पर इस डिवाइस पर 78 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की डिस्प्ले मिल जाती है. वहीं कंपनी के अनुसार, इसकी बैटरी करीब 7 दिनों तक चलती है.

Boult Y1 Earbuds

सेल में बोल्ट के इस ईयरबड्स को 1 हजार से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. दरअसल, इस डिवाइस की असल कीमत 5499 रुपये है. लेकिन यहां पर इसपर 81 फीसदी की छूट दी जा रही है जिसके बाद आप इसे महज 999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस ईयरबड्स में 55एच की बैटरी मिल जाती है. साथ ही ये डिवाइस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Boat Avante Bar Bluetooth Speaker

यहां पर आपको सस्ती कीमत में ब्लूटूथ स्पीकर भी मिल जाएगा. दरअसल, बोट के इस ब्लूटूथ स्पीकर की असल कीमत करीब 9990 रुपये है. लेकिन फ्लिपकॉर्ट की इस सेल में इसपर 59 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद आप इसे महज 3999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस ब्लूटूथ स्पीकर का डिजाइन काफी आकर्षित करने वाला है. साथ ही इसमें रिमोट कंट्रोल सिस्टम भी मिल जाता है. ये ब्लूटूथ 5.3 वर्जन को सपोर्ट करता है.

Lava की स्मार्टवॉच और ईयरबड्स

Lava की स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को आप महज 26 रुपये में खरीद सकते हैं. जी हां, दरअसल, कंपनी ने नया ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत यूजर 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली सेल में Lava ProWatch ZN और Lava Probuds T24 को महज 26 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि इसके बाद ये दोनों डिवाइस 76 प्रतिशत की छूट के बाद मिलेंगे. साथ ही इन डिवाइसों को आप कंपनी की आधिकारीक साइट से ही ऑर्डर कर सकते हैं. इसे अभी फ्लिपकॉर्ट पर लिस्ट नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें:

Samsung Galaxy S25 और iPhone 16 में कौन है ज्यादा बेहतर! जानें फुल कंपैरिजन

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers