Info Tech

Smartphone यूजर्स सावधान! इन Apps को भूलकर भी न करें डाउनलोड, नहीं तो खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

Smartphone Apps: स्मार्टफोन यूजर्स को लेकर एक नई चेतावनी जारी की गई है, जिसमें कुछ खतरनाक ऐप्स को डाउनलोड न करने की सलाह दी गई है. ये ऐप्स आपका निजी डेटा चुराकर हैकर्स को भेज सकते हैं, जिससे भारी धोखाधड़ी हो सकती है. यह चेतावनी एंड्रॉइड और आईफोन दोनों उपयोगकर्ताओं पर लागू होती है. ऐसे ऐप्स अक्सर असली दिखते हैं, लेकिन डाउनलोड करने के बाद ये महत्वपूर्ण अनुमतियां मांगते हैं, जिससे वे आपकी निजी जानकारी तक पहुंच सकते हैं.

FBI ने दी चेतावनी

अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी एफबीआई ने इस खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. 18 जनवरी को एफबीआई ने बताया कि कई बैंक खातों को इन ऐप्स के जरिए निशाना बनाया गया है. भले ही गूगल और एप्पल ने ऐप पॉलिसी मजबूत करने के लिए कई अपडेट किए हैं, लेकिन एफबीआई ने उपयोगकर्ताओं को सतर्क रहने और इन ऐप्स से बचने की सलाह दी है. इन खतरों को “फैंटम हैकर” नाम दिया गया है.

ये स्कैमर्स इन खतरनाक ऐप्स के जरिए डिवाइस में घुसपैठ करते हैं. इसके बाद वे बैंक के प्रतिनिधि बनकर यह दावा करते हैं कि आपके खाते पर हमला हुआ है. घबराहट में उपयोगकर्ता अपने पैसे एक “सुरक्षित” जगह ट्रांसफर कर देते हैं, लेकिन यह स्कैमर्स का जाल होता है. इसके अलावा, ठग तकनीकी सहायता देने के बहाने भी लोगों से धोखाधड़ी करते हैं.

इन Apps को न करें डाउनलोड

  • Whatsapp या SMS के जरिए मिले लिंक से कोई ऐप डाउनलोड न करें.
  • Email से भेजे गए लिंक या एपीके फाइल्स से बचें.
  • थर्ड-पार्टी स्टोर्स से ऐप्स डाउनलोड न करें.
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से रीडायरेक्ट किए गए लिंक पर क्लिक न करें.

सुरक्षित रहने के उपाय

  • किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच करें.
  • ऐप डेवलपर की जानकारी, रेटिंग और रिव्यू पढ़ें.
  • बैंकिंग या वित्तीय ऐप्स केवल अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से क्यूआर कोड स्कैन करके ही डाउनलोड करें.
  • गूगल और एप्पल ऐप स्टोर पर मौजूद फर्जी ऐप्स से सतर्क रहें, क्योंकि स्कैमर्स नकली ऐप्स अपलोड कर देते हैं.

ध्यान रखें, अनजाने में डाउनलोड किए गए ये ऐप्स आपकी व्यक्तिगत जानकारी को हैकर्स के साथ साझा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Samsung Galaxy S25 Series: आज खत्म होगा S25 अल्ट्रा का इंतजार, लॉन्च से पहले जानें इस फ्लैगशिप फोन की 10 बड़ी बातें

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers