Samsung Galaxy Z Fold 7 के साथ खत्म होगी फोल्डेबल फोन की सबसे बड़ी समस्या? कूलिंग सिस्टम में भी होगा सुधार!
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/02/wp-header-logo-457.png)
X पर एक टिप्सटर (@PandaFlashPro) ने एक पोस्ट में दावा किया है कि Samsung Galaxy Z Fold 7 के डिस्प्ले क्रीज को लगभग खत्म कर दिया गया है। पोस्ट में टिप्सटर लिखता है, “Galaxy Fold 7 की डिस्प्ले क्रीज लगभग चले गई है, लेकिन रोशनी में आप इसे थोड़ा-बहुत फील करेंगे।” टिप्सटर ने यह भी दावा किया है कि Galaxy Z Fold 7 के साथ-साथ Galaxy Z Flip 7 के वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम का साइज भी बढ़ाया गया है। इसके अलावा, Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 में एक नया अधिक स्मूथ और ड्यूबेबल हिंज मैकेनिज्म मिलने की उम्मीद जताई गई है।
पिछले कुछ वर्षों में Samsung ने इस पहलू में सुधार करने की कोशिश की है। कुछ महीनों पहले कंपनी ने Galaxy Z Fold SE (स्पेशल एडिशन) को लॉन्च किया था और दावा किया था कि इसमें एक अलग हिंज डिजाइन शामिल है, इसे Z Fold 6 से पतला बनाता है। ऐसा हो सकता है कि कंपनी इसी हिंज मैकेनिज्म में और अधिक सुधार कर Z Fold 7 के साथ पेश करे।
समान टिप्सटर ने हाल ही में दावा किया था Galaxy Z Fold 7 में Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट दिया जा सकता है। हालांकि, Galaxy Z Flip 7 में आगामी Exynos 2500 चिपसेट हो सकता है। इस टिप्सटर ने कहा था कि Galaxy Z Fold 7 के सभी प्रोटोटाइप Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर चल रहे हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज के ऑप्शन दिए जा सकते हैं।
इसी टिप्सटर ने यह भी बताया था कि Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के प्राइसेज मौजूदा Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 के समान रखे जा सकते हैं। वहीं, हाल ही में एक अन्य टिप्सटर (@Jukanlosreve) ने X पर एक पोस्ट में दावा किया था कि Galaxy Z Flip 7 में Samsung का Exynos 2500 चिपसेट होगा। इस टिप्सटर ने बताया था कि Exynos 2500 में आठ वर्कग्रुप प्रोसेसर्स के साथ Xclipse 950 GPU होगा। इस GPU में AMD के आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)