Samsung Galaxy Z Fold 6 की गिरी 41 हजार रुपये कीमत, खरीदने के लिए बेस्ट मौका!
- April 28, 2025
- 0
अगर फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Samsung Galaxy Z Fold 6 बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि अमेजन पर इस वक्त यह फोन
अगर फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Samsung Galaxy Z Fold 6 बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि अमेजन पर इस वक्त यह फोन
Samsung Galaxy Z Fold 6 5G का 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 1,26,297 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि बीते साल जुलाई में 1,64,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। बैंक ऑफर की बात करें तो एचडीएफसी बैंक कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 3250 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 1,23,047 रुपये हो जाएगी। लॉन्च कीमत के हिसाब से यह फोन 41,952 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर में पुराना फोन देने पर 74,850 रुपये की बचत हो सकती है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 में 6.3 इंच की HD+ डायनामिक AMOLED 2X एक्सटरनल डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 968×2376 पिक्सल और 410ppi पिक्सल डेंसिटी है। वहीं इंटरनल में 7.6 इंच की QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1856×2160 पिक्सल और 374ppi पिक्सल डेंसिटी है। इस फोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Samsung One UI 6.1.1 पर चलता है। Galaxy Z Fold 6 में 4,400mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप के लिए Galaxy Z Fold 6 के रियर में ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और एफ/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा शामिल है। वहीं फ्रंट में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और एफ/2.8 अपर्चर के साथ 4 मेगापिक्सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Galaxy Z Fold 6 में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और NFC शामिल है।
