Info Tech

Samsung Galaxy S25 Series: आज खत्म होगा S25 अल्ट्रा का इंतजार, लॉन्च से पहले जानें इस फ्लैगशिप फोन की 10 बड़ी बातें

Samsung Galaxy S25 Series: टेक जगत की नजरें आज सैमसंग पर टिकी हुई है. कंपनी अपने Galaxy Unpacked इवेंट में Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च कर देगी. S25 अल्ट्रा इस सीरीज का फ्लैगशिप डिवाइस होगा. इसे सैमसंग अन्य फीचर्स के साथ-साथ AI से भी लैस करने वाली है. लॉन्चिंग से पहले इसके कई फीचर्स और अनुमानित कीमत लीक हो गई है. आइये लॉन्चिंग से पहले सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन की 10 बड़ी बातें जान लेते हैं.

डिस्प्ले

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा 6.8 इंच डिस्प्ले के साथ सीरीज में सबसे बड़ा फोन होगा. इस फोन में QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह 2,600nits पीक ब्राइटनेस के साथ आ सकता है.

चिपसेट

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ उतारा जाएगा. क्वालकॉम का दावा है कि यह प्रोसेसर कम बैटरी खपत में बेहतर परफॉर्मेंस देता है. इस फ्लैगशिप फोन का कूलिंग मैकेनिज्म भी बेहतर होने की बात कही जा रही है.

कैमरा

ऐसे कयास हैं कि गैलेक्सी S25 अल्ट्रा 200MP मेन लेंस के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें एक नया 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो और 10MP टेलीफोटो लेंस भी दिया जा सकता है.

RAM और स्टोरेज

S25 सीरीज में कम से कम 12GB RAM होगी. ऐसे कयास हैं कि अल्ट्रा मॉडल में 16GB RAM दी जा सकती है. इसकी स्टोरेज 256GB से लेकर 1TB तक रह सकती है.

बैटरी

अभी तक इस बारे में कंपनी की तरफ से जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है. बैटरी के मामले में इसे S24 अल्ट्रा के मुकाबले अपग्रेड मिलने की संभावना कम है.

चार्जिंग

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को 25W पावर सपोर्ट के साथ उतार सकती है. यह मौजूदा मॉडल की तुलना मे फास्टर वायरलेस चार्जिंग देगा. वायर्ड चार्जिंग के लिए इसे 45W पावर सपोर्ट दिया जा सकता है.

नए AI फीचर्स

सैमसंग दावा कर रही है कि आगामी सीरीज में ऐसे AI फीचर्स दिए जाएंगे, जो आज तक किसी फोन में नहीं मिलते. ऐसे में साफ हो गया है कि अल्ट्रा मॉडल को कंपनी पूरी तरह AI फीचर से लैस कर सकती है.

जेमिनी इंटीग्रेशन

S25 अल्ट्रा में ‘हे जेमिनी’ वॉइस प्रॉम्प्ट से जेमिनी AI असिस्टेंट को एक्टिवेट किया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी ने सैमसंग कैलेंडर, सैमसंग नोट्स और रिमाइंडर जैसी ऐप्स में भी जेमिनी को इंटीग्रेट किया है.

उपलब्धता

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि S25 अल्ट्रा का 16GB वेरिएंट केवल एशियाई मार्केट के लिए उपलब्ध होगा. केवल चीन, दक्षिण कोरिया, भारत और वियतनाम आदि देशों में ही इस वेरिएंट की बिक्री होगी.

कीमत

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की कीमत S24 अल्ट्रा से अधिक रहने की संभावना है. लीक्स के अनुसार, अल्ट्रा मॉडल की शुरुआती कीमत 1,34,999 रुपये से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए 1,64,999 रुपये तक जा सकती है. हालांकि, कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें-

Samsung का Unpacked Event आज, Galaxy S25 सीरीज समेत लॉन्च हो सकते हैं ये प्रोडक्ट्स, जानें कब और कैसे देखें लाइव

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers