Samsung Galaxy S25 या Vivo X200, दोनों स्मार्टफोन्स में कौन ज्यादा बेहतर?

Samsung Galaxy S25 vs Vivo X200: Display, Design
Samsung Galaxy S25 में प्रीमियम ग्लास लगा है और यह एल्युमिनियम बिल्ड के साथ आता है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है। वहीं, Vivo X200 में भी फ्रंट साइड में ग्लास मिलता है और फ्रेम एल्युमीनियम का है। स्क्रीन सेफ्टी के लिए इसमें Schott Xensation Alpha का प्रोटेक्शन दिया गया है।
डिस्प्ले की बात करें तो Galaxy S25 में 6.2 इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स की है। वहीं, Vivo X200 में 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलता है। Vivo X200 में ज्यादा रिजॉल्यूशन दिया गया है और इसमें पीक ब्राइटनेस भी 4500 निट्स की है। दोनों ही डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट है। वीवो के फोन में ज्यादा रिजॉल्यूशन और ब्राइटनेस है जबकि सैमसंग के फोन में रिफ्रेश रेट एडजस्टमेंट ज्यादा बेहतर है जो पावर खपत को भी मैनेज करता है।
Samsung Galaxy S25 vs Vivo X200: Performance
Samsung Galaxy S25 में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite (3nm) चिपसेट दिया गया है। जबकि Vivo X200 फोन MediaTek Dimensity 9400 (3nm) चिपसेट से लैस है। दोनों ही फोन धांसू प्रोसेसिंग पावर से लैस हैं। लेकिन Snapdragon 8 Elite में थोड़ा बेहतर जीपीयू परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी फीचर मिल जाता है। यह गेमर्स के लिए ज्यादा उपयुक्त हो जाता है।
Samsung Galaxy S25 vs Vivo X200: Battery
Samsung Galaxy S25 में 4000mAh की बैटरी दी गई है। यह 25W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, Vivo X200 के ग्लोबल वेरिएंट में 5800mAh की बैटरी मिलती है। यह 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। दोनों ही फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है लेकिन वीवो के फोन में रीवर्स वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है। बैटरी के मामले में जाहिर तौर पर वीवो का फोन आगे निकल जाता है और हैवी यूजर्स के लिए उपयोगी बन जाता है।
Samsung Galaxy S25 vs Vivo X200: Camera
Samsung Galaxy S25 में 50 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा है, 10MP का 3x टेलीफोटो लेंस है और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस है। वहीं, वीवो के फोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें पेरिस्कोप लेंस, टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। वीवो के पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस में बड़ा सेंसर है जिससे यह बेहतर जूम शॉट्स ले सकता है।
सेल्फी के लिए सैमसंग के फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है, वहीं वीवो के फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सैमसंग के फोन में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर भी दिया गया है। जूम और कलर एक्यूरेसी के लिए वीवो का फोन चुना जा सकता है जबकि वीडियो क्वालिटी और सॉफ्टवेयर में सैमसंग थोड़ा बेहतर निकलता है।
Price
Samsung Galaxy S25 की भारत में कीमत 80,999 रुपये से शुरू होती है जिसमें इसका 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। वहीं, Vivo X200 के 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 65,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सैमसंग फोन में 7 साल तक एंड्रॉयड अपडेट्स मिलेंगे जबकि वीवो में 4 साल तक अपडेट्स मिलेंगे। लम्बे समय तक इस्तेमाल के लिए सैमसंग का फोन खरीदा जा सकता है जबकि सस्ते दाम में फ्लैगशिप हार्डवेयर फीचर्स के लिए वीवो का फोन बेहतर साबित होता है।
