Samsung Galaxy F16 5G स्मार्टफोन Rs 15 हजार से कम कीमत में फरवरी में होगा लॉन्च! स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक
टिपस्टर देबयान रॉय (@Gadgetsdata) ने X पर Galaxy F16 की कई डिटेल्स को लीक किया है, जिसमें इसकी प्राइस रेंज और स्पेसिफिकेशन्स भी शामिल है। टिप्सटर ने बताया है कि स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-E166P/DS के साथ फरवरी में लॉन्च होगा। इसके अलावा, यह भी दावा किया गया है कि भारत में इसे 15,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जाएगा।
इसके अलावा, कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को भी लीक किया गया है। Galaxy F16 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले होने का दावा किया गया है। यह 8GB LPDDR4X रैम के साथ MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। ऐसा भी कहा गया है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और एक अज्ञाक तीसरा सेंसर शामिल है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए सैमसंग गैलेक्सी एफ16 के 13-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस होने की संभावना है। यह 25W तक फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
फ्लिपकार्ट ने हाल ही में भारत में एक नए Galaxy F-सीरीज फोन के लॉन्च की जानकारी दी थी। अपकमिंग डिवाइस संभवतः Galaxy F16 5G है। मॉडल नंबर SM-E166P/DS के साथ Galaxy F16 का सपोर्ट पेज फिलहाल सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर लाइव है। यह पहले वाई-फाई एलायंस डेटाबेस पर दिखाई दिया था और लिस्टिंग से पता चला था कि इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी होगी।