Info Tech

Rs 32,000 तक सस्ता हुआ Hero MotoCorp का Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहां से ऑनलाइन खरीदें

Hero MotoCorp की इलेक्ट्रिक सब-ब्रांड Vida ने अपने V2 स्कूटर की कीमत में कटौती कर दी है। कंपनी ने V2 Lite, V2 Plus और V2 Pro, तीनों ही वेरिएंट्स को अब पहले से सस्ता कर दिया है, जिससे यह स्कूटर मार्केट में और ज्यादा कॉम्पिटिटिव हो गया है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने यह प्राइस ड्रॉप किया है, जिससे कस्टमर्स को एक भरोसेमंद EV स्कूटर सस्ती कीमत में मिल सके।

Vida के मुताबिक, Vida V2 Lite अब 74,000 रुपये में मिल रहा है, जबकि पहले इसकी एक्स-शोरूम कीमत 96,000 रुपये थी। यह करीब 22,000 रुपये की कटौती है। वहीं, Vida V2 Plus की कीमत 1,15,000 रुपये से घटाकर 82,800 कर दी गई है, यानी इसमें 32,000 रुपये कम किए गए हैं। वहीं, सबसे कम, लेकिन अहम कटौती V2 Pro में हुई है, जो अब करीब 14,700 रुपये सस्ता, यानी 1,20,000 रुपये में बेचा जा रहा है। ग्राहक इन कीमतों को कंपनी की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं और वहीं से इन्हें बुक कर सकते हैं।

Vida V2 Lite में 2.2 kWh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर 94 km की IDC रेंज का दावा करती है। इसकी टॉप स्पीड 69 km/h है और इसमें Eco और Ride जैसे दो राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इस स्कूटर में 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, 26 लीटर बूट स्पेस और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं।

V2 Plus वेरिएंट में 3.4 kWh बैटरी दी गई है, जो 143 km तक की IDC रेंज ऑफर करता है। इस वर्जन की टॉप स्पीड 85 km/h है और इसमें Eco, City और Sport जैसे मोड्स शामिल हैं। TFT डिस्प्ले, नेविगेशन, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और OTA अपडेट्स जैसी कई स्मार्ट फीचर्स भी इसमें शामिल हैं। राइड क्वालिटी और डिजाइन को देखते हुए ये वेरिएंट बैलेंस्ड परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन माना जा रहा है।

अगर आप ज्यादा रेंज और पावर चाहते हैं तो V2 Pro वेरिएंट आपके लिए है, जिसमें 3.9 kWh बैटरी मिलती है और इसकी IDC रेंज 165 km तक जाती है। इसकी टॉप स्पीड 90 km/h है और यह चार राइडिंग मोड्स – Eco, Ride, Sport और Custom के साथ आता है। इसमें भी वही स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं, लेकिन बेहतर बैटरी कैपेसिटी और ज्यादा स्पीड के साथ।

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers