Info Tech

Rs 20 हजार से कम होगी CMF Phone 2 Pro की कीमत? लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक

Nothing सब-ब्रांड का CMF Phone 2 Pro 28 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने पहले ही इसके डिजाइन की कुछ झलकियों को पेश कर दिया है और साथ ही इसके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि भी हो चुकी है। अब, एक पॉपुलर टिप्सटर ने इसकी कीमत को लीक किया है और साथ ही स्पेसिफिकेशन्स को भी शेयर किया है। CMF Phone 2 Pro को डुअल-टोन रियर पैनल के साथ दो कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की पुष्टि की जा चुकी है। फोन 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर वाले ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट से लैस होगा और MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट पर चलेगा।

टिप्सटर योगेश ब्राड ने X हैंडल पर एक पोस्ट में जानकारी दी है कि CMF Phone 2 Pro को भारत में 20,000 रुपये के अंदर लॉन्च किया जाएगा। यहां बेस या हाई-एंड वेरिएंट की बात नहीं की गई है। हालांकि, कुछ स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया गया है, जिनमें से कुछ की पुष्टि पहले ही हो चुकी है।

टिप्सटर के मुताबिक, CMF Phone 2 Pro में 6.7-इंच साइज का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। जैसा कि हमने बताया, इसके MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट से लैस होने की पुष्टि की जा चुकी है और साथ ही यह भी कंफर्म किया गया है कि फोन में 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें अन्य दो कैमरों में एक 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एक 50-मेगापिक्सल 2X टेलीफोटो लेंस होगा। फोन 5,000mAh बैटरी से लैस हो सकता है और इसके Android 15-बेस्ड Nothing OS पर चलने की उम्मीद है।

CMF Phone 2 Pro के लिए हाल ही में Flipkart लैंडिंग पेज लाइव किया गया था, जिसमें फोन को ग्रे और CMF के सिग्नेचर ऑरेंज कलर ऑप्शन में डुअल-टोन बैक डिजाइन के साथ दिखाया गया है। पैनल पर लगे स्क्रू संकेत देते हैं कि हैंडसेट रिमूवेबल बैक पैनल के साथ आएगा। ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें एक एक्सेसरी पॉइंट है जो CMF Phone 1 के समान लैनयार्ड या कार्ड होल्डर जैसे अटैचमेंट की अनुमति देता है।

CMF Phone 2 Pro को एक समान बेजल के साथ होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन के साथ दिखाया गया है। इसमें पीछे की तरफ वर्टिकल डुअल ऐरे के साथ ट्रिपल कैमरा यूनिट है। तीसरा लेंस साइड में रखा गया है और इसके ठीक नीचे LED फ्लैश है। ब्रांड का दावा है कि नए हैंडसेट में प्राइस सेगमेंट में सबसे बड़ा और सबसे ब्राइट डिस्प्ले होगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers