Rs 1700000 में एक हेयरकट कराता है ये शख्स, 300 फेरारी का मालिक; नेटवर्थ है..

Last Updated:
30 बिलियन डॉलर की अनुमानित कुल संपत्ति के साथ, यह व्यक्ति दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक है. इसकी शान ओ शौकत देखकर आप भी कहेंगे- क्या बात है. नाम भी जान लीजिए…

सुल्तान हसनल बोल्किया अपनी शान ओ शौकत पर अरबों रुपये खर्च करते हैं
हाइलाइट्स
- सुल्तान हसनल बोल्किया के पास 7000 कारें और 1700 से ज्यादा कमरे हैं.
- सुल्तान हसनल बोल्किया की कुल संपत्ति 30 बिलियन डॉलर है.
- पीएम मोदी ने ब्रुनेई के सुल्तान से मुलाकात की.
नई दिल्ली. सितंबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ब्रुनेई नाम के एक देश गए थे. ये देश दक्षिण एशिया में है और ये मूल रूप से मुस्लिम देश है. पीएम मोदी ब्रुनेई जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने. पीएम मोदी वहां दो दिनों के लिए गए थे. दरअसल भारत, दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र के साथ अपने संबंधों को गहरा करना चाहता है, इसलिए दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 40 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने ये दौरा किया.
यात्रा के दौरान, पीएम मोदी और ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया ने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर चर्चा की. इस दौरे पर उन्होंने ब्रुनेई के सुल्तान से मुलाकात की, जिसकी शान-ओ-शौकत देखकर आपकी आंखें फटी रह जाएंगी. आइये आपको उनके बारे में बताते हैं.
दुनिया के सबसे बड़े महल में मुलाकात
सुल्तान हसनल बोल्किया और उनके परिवार ने इस्ताना नूरुल ईमान में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. ये सुल्तान का आधिकारिक निवास और ब्रुनेई की सरकार की सीट है. इस शानदार महल को दुनिया के सबसे बड़े आवासीय महल का खिताब मिला हुआ है.
सुल्तान हसनल बोल्किया कौन हैं?
सुल्तान हसनल बोल्किया अपनी शानदार जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं और दुनिया के सबसे लंबे समय तक राज करने वाले राजाओं में से एक हैं. उन्होंने 1 अगस्त, 1968 को ब्रुनेई के 29वें सुल्तान के रूप में गद्दी संभाली. उन्हें आधिकारिक तौर पर महामहिम सुल्तान और ब्रुनेई दारुस्सलाम के यांग डि-पर्टुआन कहा जाता है.
सुल्तान की शादी राजा इस्तेरी पेंगिरन अनक हजाह सालेहा से हुई है और वे पांच बेटों और सात बेटियों के पिता हैं. उनके परिवार ने 600 से अधिक वर्षों तक ब्रुनेई पर शासन किया है और इस क्षेत्र में सत्ता और प्रभाव की विरासत को बनाए रखा है.
