Info Tech

Realme P3 Ultra 5G 'चांद' की तरह चमकेगा! 6000mAh बैटरी, 80W चार्जिंग के साथ 19 मार्च को होगा लॉन्च

Realme P3 Ultra 5G फोन का लॉन्च कंपनी की ओर से कंफर्म कर दिया गया है। सीरीज में Realme P3 5G और Realme P3 Ultra 5G को पेश किया जाएगा। कंपनी स्मार्टफोन्स को 19 मार्च को रिलीज करने जा रही है। Realme की वेबसाइट के अलावा ये स्मार्टफोन Flipkart ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीदे जा सकेंगे। लॉन्च से पहले Realme P3 Ultra 5G के कुछ खास स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं। फोन एक स्लिम प्रोफाइल वाला डिवाइस होगा जिसकी मोटाई केवल 7.38mm होगी। यह आकर्षक शेड्स में लॉन्च होगा। आइए जानते हैं लॉन्च से पहले सभी खास बातें। 

Realme P3 Ultra 5G फोन मार्केट में 19 मार्च को लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च से पहले इसके कुछ महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशंस से पर्दा उठा दिया गया है। Realme P3 Ultra 5G फोन 7.38mm मोटाई के साथ एक स्लिम स्मार्टफोन होगा। फोन को Realme वेबसाइट के अलावा Flipkart से भी खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने इसके ग्लो इन द डार्क Lunar डिजाइन से पर्दा उठाया है। इसका पैनल कम रोशनी में रंग बदलता है जो कि लो-लाइट में ग्रीन ग्लो के साथ नजर आता है। 

बैक पैनल को देखने पर लगता है कि इसका रंग चांद पर पाई जाने वाली मिट्टी के रंग के जैसा है। फोन का वजन 183 ग्राम है। यह काफी हल्का है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे स्लिम क्वाड कर्व्ड फोन है। फोन वेगन लैदर फिनिश में भी आएगा जिसमें Orion Red, Neptune Blue जैसे शेड्स शामिल होंगे। 

Realme P3 Ultra फोन में MediaTek Dimensity 8350 Ultra चिपसेट दिया गया है। फोन में LPDDR5x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। यह फोन 90fps पर गेमिंग सपोर्ट करता है। यह 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। Realme P3 Ultra में 6,000mAh की विशाल बैटरी है जिसके साथ में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।  

Realme P3 5G में Space Design के साथ बैक पैनल दिया गया है। इसमें 3D टेक्स्चर मौजूद है जो नैनो स्केल फोटोलिथोग्राफी का इस्तेमाल करके बनाया गया है। फोन में चमकदार ओरेंज पावर बटन दिया गया है। यह Space Silver, Comet Grey, और Nebula Pink में उपलब्ध होगा। फोन में 120Hz वाला AMOLED डिस्प्ले होगा। यह 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। प्रोसेसिंग के लिए Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट इसमें दिया गया है। डिवाइस में 6000mAh बैटरी, 45W चार्जिंग, और IP69 रेटिंग भी है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers