Realme P3 के लॉन्च से पहले सामने आया Geekbench स्कोर, 12GB रैम और Android 15 के साथ किया गया टेस्ट
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/02/wp-header-logo-449.png)
एक Realme फोन को मॉडल नंबर RMX5070 के साथ Geekbench पर टेस्ट किया गया है। इस मॉडल नंबर को पहले भी सर्टिफिकेशन्स प्राप्त हो चुके हैं और इसे Realme P3 के साथ जोड़ा जाता है। फोन को प्लेटफॉर्म पर एक ऐसे चिपसेट के साथ टेस्ट किया गया है, जिसमें एक प्राइम सीपीयू कोर को 2.3 गीगाहर्ट्ज, तीन परफॉर्मेंस कोर को 2.21 गीगाहर्ट्ज और अन्य चार कोर को 1.8 गीगाहर्ट्ज पर क्लॉक किया गया था। ऐसा हो सकता है कि यह Snapdragon 7s Gen 3 SoC का अंडरक्लॉक्ड वेरिएंट हो या पूरी तरह से एक नया चिपसेट हो।
इसके अलावा, लिस्टिंग इशारा करती है फोन में 12GB रैम और Android 15 शामिल होगा। इन कॉन्फिगरेशन के साथ इसने गीकबेंच पर सिंगल-कोर टेस्ट में 1,110 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3,116 स्कोर हासिल किया।
पिछले लीक्स को सच मानें तो डिवाइस को यूरोफिन्स सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर 5,860mAh बैटरी के साथ देखा गया था, जो टिपिकली 6000mAh क्षमता हो सकती है। इसे 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। डिवाइस के तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन – 6GB+128GB, 8G+128GB और 8GB+256GB में आने की उम्मीद है। वहीं, लीक्स की मानें तो इसे नेबुला पिंक, कॉमेट ग्रे और स्पेस सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। कुछ लीक्स ने इशारा दिया है कि अपकमिंग रियलमी फोन में 50MP का मेन रियर कैमरा होगा और सेल्फी के लिए 16MP शूटर मिलेगा।
वहीं, दूसरी ओर हाल ही में Realme P3 Pro के डिजाइन को लीक किया गया था। लीक हुई फोटो में फोन एक प्रोटेक्टिव केस के अंदर नजर आया था, जिससे पता चला था कि इसमें एक सर्कुलर ग्लास एलिमेंट के अंदर मौजूद एक ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। फोटो से कुछ कैमरा स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा हुआ है, जिसमें प्राइमरी सेंसर एक ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, f/1.8 अपर्चर और 24 mm फोकल लेंथ के साथ 50 मेगापिक्सल शूटर होगा। इसके अलावा फोटो में फोन ब्लू कलर का नजर आ रहा है।
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)