January 29, 2026
Info Tech

Realme GT 7 स्मार्टफोन 7,200mAh बैटरी के साथ 23 अप्रैल को होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म

  • April 14, 2025
  • 0

Realme ने कन्फर्म कर दिया है कि उसका अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 7 चीन में 23 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, यह फोन 7200mAh

Realme GT 7 स्मार्टफोन 7,200mAh बैटरी के साथ 23 अप्रैल को होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म
Realme ने कन्फर्म कर दिया है कि उसका अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 7 चीन में 23 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, यह फोन 7200mAh की बड़ी बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा, बावजूद इसके इसकी बॉडी पतली और हल्की रहेगी। GT 7 में MediaTek का लेटेस्ट Dimensity 9400+ चिपसेट मिलेगा और इसका डिजाइन पतला रखने के लिए कंपनी ने ग्रेफीन-बेस्ड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है।

Yashoraj IT Solutions

Realme GT 7 का लॉन्च इवेंट चीन में 23 अप्रैल को शाम 4 बजे (भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 बजे) होगा। कंपनी ने फोन की मोटाई 8.25mm और वजन 203 ग्राम बताया है। ऑफिशियल इमेज में इसकी थिकनेस की तुलना स्ट्रॉ और जिपर जैसी चीजों से की गई है, ताकि इसके स्लिम प्रोफाइल को हाइलाइट किया जा सके।

फोन में 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट होगा और बैक पैनल ग्रेफीन-कोटेड फाइबरग्लास का होगा, जिसे कंपनी ने “Ice Sense” कूलिंग टेक्नोलॉजी कहा है। कंपनी का दावा है कि यह ग्लास की तुलना में छह गुना ज्यादा हीट कंडक्ट करता है, जिससे फोन लंबे यूज के दौरान भी ठंडा बना रहेगा।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो GT 7 में एक कस्टमाइज्ड BOE फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, पतले बेजल्स और आई-प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स होंगे। फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और IP69 रेटिंग भी हो सकती है, जिससे यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट बनेगा।

Realme GT 7 का सॉफ्टवेयर लेयर एक कस्टमाइज्ड ColorOS वर्जन हो सकता है, जो Android 15 पर बेस्ड होगा। इस सीरीज का पहले लॉन्च हो चुका वेरिएंट Realme GT 7 Pro पहले ही Snapdragon 8 Elite SoC और 120W चार्जिंग के साथ पेश किया जा चुका है।

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar