Realme GT 7 देगा Dimensity 9400 Plus प्रोसेसर के साथ दस्तक, टिपस्टर ने किया खुलासा

Realme GT 7 कब होगा पेश
मार्केट में आने के बाद Realme GT 7 की टक्कर Oppo Find X8S, Oppo Find X8S+, Vivo X200S, Redmi K80 Ultra और iQOO Neo 10S Pro से होने की उम्मीद है, जिनमें भी Dimensity 9400 Plus प्रोसेसर मिलेगा। आगामी प्रोसेसर 11 अप्रैल को लॉन्च होने की उम्मीद है, इसलिए ऐसा लग रहा है कि GT 7 भी उसी महीने लॉन्च हो सकता है।
Realme GT 7 Specifications (Expected)
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, Realme GT 7 में फ्लैट डिस्प्ले मिलेगी। यह फोन 100W रैपिड चार्जिंग कॉम्बिनेशन के साथ 7,000mAh+ सिंगल सेल बैटरी के साथ आने वाला पहला फोन होगा, जो लंबी बैटरी लाइफ का वादा करता है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्लस प्रोसेसर होगा, जो मौजूदा Dimensity 9400 का ओवरक्लॉक्ड वर्जन है। जबकि D9400 3.25GHz पर क्लॉक करता है, D9400+ के 3.7GHz पर काम करने की उम्मीद है। GT 7 पिछली जनरेशन के मुकाबले में स्लिम और लाइट होगा, जिसका मोटाई 8.4 मिमी और वजन 207 ग्राम है। GT 6 में 5,800mAh की बैटरी दी गई थी, जबकि इसके अपग्रेड में काफी बड़ी बैटरी होने के बावजूद भी वजन कम होगा। लीक में यह भी दावा किया गया है कि यह डाइमेंसिटी 9400 प्लस प्रोसेसर वाला पहला फोन हो सकता है।
