Realme C75x फोन 5600mAh बैटरी, 8GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! लीक हुआ रिटेल पोस्टर
एक वेबसाइट Lowyat ने एक रिटेल पोस्टर को शेयर किया है, जिसमें Realme C75x लिखा दिखाई देता है। इससे इशारा मिलता है कि कंपनी जल्द इस नाम से एक स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। रिटेल पोस्टर इसके डिजाइन को भी दिखाता है, जिसमें रियर में वर्टिकली स्टैक्ड ट्रिपल रियर कैमरा दिखाई देता है। वहीं, फ्रंट में सेंटर में होल-पंच कटआउट शामिल है। यह काफी हद तक मौजूदा Realme C75 के समान ही दिखाई देता है, जिसे पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था।
पोस्टर बताता है कि अपकमिंग Realme C75x को कोरल पिंक और ओशियनिक ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, इसमें कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को भी लिखा गया है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले पैनल, मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंट और IP69 रेटेड बिल्ड के साथ आ सकता है। इसमें 5600mAh बैटरी मिलने की संभावना है। फोन 24GB तक रैम और 128GB स्टोरेज से लैस होगा, लेकिन इसमें 16GB वर्चुअल रैम को भी शामिल किया गया है, जिसका मतलब है कि इसमें 8GB फिजिकल रैम मिलेगी। ऐसा प्रतीत होता है कि Realme इसे खरीदने वाले शुरुआती ग्राहकों को 1+1 एक्सटेंडेड वारंटी और टेंपर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्शन फ्री मिलेगा।
फिलहाल रियलमी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर चुप्पी बनाई रखी है। मॉडल को हाल ही में मलेशिया की SIRIM द्वारा सर्टिफाई किया गया था। यहां फोन को मॉडल नंबर RMX5020 के साथ देखा गया था।
Realme ने C75 को वियतनाम में लाइटनिंग गोल्ड और ब्लैक स्ट्रॉम नाइट कलर्स में पेश किया गया है। इसमें 6.72 इंच IPS LCD डिस्प्ले, MediaTek Helio G92 Max चिपसेट, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 45W चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलती है।