Realme Buds Air7 Pro लॉन्च, 53dB ANC के साथ 48 घंटे चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ

Realme Buds Air7 Pro Price
कीमत की बात करें तो Realme Buds Air7 Pro की कीमत 449 yuan (लगभग 5,245 रुपये) है। यह चीन में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। ईयरबड्स क्विक सैंड व्हाइट, ब्लेजिंग रेड, सिल्वर लाइम और विंड ग्रीन कलर्स में उपलब्ध है।
Realme Buds Air7 Pro Specifications
Realme Buds Air7 Pro में 6 मिमी माइक्रो-प्लेन ट्वीटर और 11 मिमी वूफर, ड्यूल DAC ऑडियो प्रोसेसिंग चिप्स, ड्यूल N52 NdFeB मैग्नेट और 100% हाई प्योरिटी डायाफ्राम है। ईयरबड्स में 53dB तक इंटेलिजेंट डीप सी नॉयज कैंसलेशन है। हाई-रेज सर्टिफाइड के साथ डायनेमिक बेस, 3D स्पेटियल साउंड इफेक्ट है। ईयरबड्स 5000Hz अल्ट्रा-वाइड फ्रीक्वेंसी नॉयज रिडक्शन के साथ 6 माइक AI नॉयज कैंसलेशन आते हैं। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.4 शामिल है। 45ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ ऑडियो कोडेक्स LDAC, AAC, SBC शामिल हैं।
ईयरबड्स में धूल और पानी से बचाव के लिए IP55 रेटिंग से लैस है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इयरफोन में 62mAh की बैटरी है, जबकि केस में 530mAh की बैटरी है जो कि ANC बंद होने पर 48 घंटे चलती है, जबकि सिर्फ 10 मिनट चार्ज पर 11 घंटे प्लेबैक मिलता है। ईयरबड्स और केस को चार्ज होने में 120 मिनट लगते हैं, जबकि ईयरफोन चार्ज होने में 60 मिनट का समय लगता है।
