Info Tech

Realme 14 Pro 5G से लेकर Xiaomi 15 Ultra तक, MWC 2025 में लॉन्च हो रहे हैं ये स्मार्टफोन

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 3 से 6 मार्च तक बार्सिलोना में आयोजित हो रहा है। यह ऐसा बड़ा मंच है, जहां सभी बड़ी टेक कंपनियां अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट आदि से जुड़ी टेक्नोलॉजी को दिखाती है और अपने प्रमुख मॉडल्स को लॉन्च करती है। इस साल भी MWC में कई प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड्स अपने लेटेस्ट डिवाइस और इनोवेशन्स को पेश करने के लिए तैयार हैं। इस इवेंट में Realme, Xiaomi, Nothing, Tecno, Samsung और Huawei जैसी कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन्स को पेश करेंगी। इनमें से कुछ ब्रांड्स ने अपने स्मार्टफोन मॉडल्स के नामों की घोषणा पहले ही कर दी है और कुछ ने अभी भी इसपर पर्दा बनाए रखा है। यहां हम आपको उन स्मार्टफोन मॉडल्स की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें आप MWC में देखने वाले हैं।
 

Realme 14 Pro 5G Series

Realme पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि वे MWC 2025 में अपने “Ultra” फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पेश करेगी, जो फोटोग्राफी पर फोकस्ड होगा। इस डिवाइस में बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल, अल्ट्रा-लार्ज सेंसर और ऑप्टिकल टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकते हैं, जो DSLR-लेवल फोटोग्राफी एक्सपीरिएंस दे सकते हैं। इसके अलावा, Realme 14 Pro 5G सीरीज भी इस इवेंट में पेश की जाएगी, जिसमें 6000mAh बैटरी और Android 15-बेस्ड Realme UI 6.0 जैसे फीचर्स होंगे। 
 

Nothing Phone (3a)

Nothing अपने नए स्मार्टफोन, Nothing Phone (3a), को 4 मार्च को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस डिवाइस में 6.77 इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर और 12GB RAM जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है। लीक्स का कहना है कि डिवाइस 50 मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा के साथ आ सकता है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा जोड़ा जा सकता है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल शूटर मिलने की उम्मीद है। 
 

Tecno Camon 40 series

Tecno अपनी Camon 40 सीरीज में अपनी अपडेटेड यूनिवर्सल टोन तकनीक को दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। ट्रांसन होल्डिंग की सहायक कंपनी ने घोषणा की है कि वह बार्सिलोना मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) में नया स्मार्टफोन लाइनअप लॉन्च करेगी। यूनिवर्सल टोन तकनीक को स्मार्टफोन फोटोग्राफी में हर स्किन टोन के रंग और बनावट को सटीक कैप्चर करने के लिए डिजाइन किया गया है। कहा जा रहा है कि यह एडवांस तकनीक एक बेहतर मल्टी-स्किन टोन कलर कार्ड के साथ आती है जिसमें 372 कलर पैच होते हैं। स्मार्टफोन लाइनअप में Tecno Camon 40 के साथ Camon 40 Pro 4G, Camon 40 Pro 5G और Camon 40 Premier 5G मॉडल्स शामिल होंगे।
 

Xiaomi 15 Ultra

Xiaomi 15 Ultra को पिछले साल के Xiaomi 14 Ultra के सक्सेसर के रूप में इस महीने चीन में घोषित किए जाने की तैयारी है। इसे अगले महीने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च किया जाएगा। जैसा कि हम आधिकारिक खुलासे की प्रतीक्षा कर रहे हैं, Xiaomi ने फ्लैगशिप के डिजाइन और कलरवे की पुष्टि कर दी है। स्मार्टफोन तीन अलग-अलग रंगों में उपलब्ध होगा – ब्लैक, व्हाइट और एक डुअल-टोन शेड। Xiaomi 15 Ultra में 1-इंच मेन कैमरा और 200-मेगापिक्सल Leica टेलीफोटो कैमरा होने की पुष्टि की गई है। दावा किया गया है कि टेलीफोटो सेंसर में Xiaomi का अब तक का सबसे बड़ा एपर्चर (9.4 mm डायामीटर के बराबर) है। इसे 200 mm और 400 mm लॉसलेस जूम सपोर्ट करने के लिए भी टीज किया जा चुका है।

 

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers