January 29, 2026
Trending

RCB की टॉप-4 में धमाकेदार एंट्री, चेन्नई-मुंबई में आखिरी स्थान के लिए मुकाबला

  • April 13, 2025
  • 0

Last Updated:April 13, 2025, 20:03 IST IPL Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल पॉइंट टेबल के टॉप-4 में वापसी कर ली है. विराट

RCB की टॉप-4 में धमाकेदार एंट्री, चेन्नई-मुंबई में आखिरी स्थान के लिए मुकाबला

Last Updated:

IPL Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल पॉइंट टेबल के टॉप-4 में वापसी कर ली है. विराट कोहली की टीम आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया.

RCB की टॉप-4 में धमाकेदार एंट्री, चेन्नई-मुंबई में आखिरी स्थान के लिए मुकाबला

Yashoraj IT Solutions

IPL Points Table: विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 62 रन बनाए. (PTI)

हाइलाइट्स

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया.
  • इस जीत के बाद पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची आरसीबी.
  • चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है.

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल पॉइंट टेबल की रेस दिलचस्प बना दी है. आरसीबी की यह टूर्नामेंट में चौथी जीत है. इससे उसके 8 अंक हो गए हैं. विराट कोहली की टीम इस जीत से दो स्थान की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. आईपीएल पॉइंट टेबल में अब 4 टीमें 8-8 अंक लेकर टॉप-4 में हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने रविवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया. इससे उसने जीत की राह पर वापसी कर ली है. आरसीबी ने अब तक छह मैच खेले हैं, जिनमें से 4 में उसे जीत मिली है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल 2025 में आरसीबी के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीमें भी 4-4 मैच जीत चुकी हैं. बेहतर रनरेट के आधार पर दिल्ली पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है. गुजरात टाइटंस दूसरे, आरसीबी तीसरे और लखनऊ चौथे नंबर पर हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) छह-छह अंक के साथ पॉइंट टेबल में पांचवें और छठे नंबर पर हैं.

आईपीएल में सबसे अधिक 5-5 खिताब जीतने वालीं चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की हालत इस सीजन में खराब है. सीएसके और मुंबई की टीमें आईपीएल 2025 में सिर्फ एक-एक मैच जीत सकी हैं. दोनों टीमों के लीग में सिर्फ दो-दो अंक हैं. मुंबई इंडियंस बेहतर रनरेट के आधार पर नौवें और चेन्नई सुपरकिंग्स 10वें नंबर पर हैं.

आईपीएल में एक टीम कम से कम 14 मैच खेलती है. 14-14 मैचों के बाद पॉइंट टेबल में टॉप-4 पर रहने वाली टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती हैं. मौजूदा समय में दिल्ली, पंजाब, बेंगलुरू और लखनऊ की टीमें टॉप-4 में हैं. लेकिन अभी टूर्नामेंट में आधे से अधिक मैच बाकी हैं. इसलिए पॉइंट टेबल में अभी बार-बार बदलाव देखने को मिलेंगे.

homecricket

RCB की टॉप-4 में धमाकेदार एंट्री, चेन्नई-मुंबई में आखिरी स्थान के लिए मुकाबला

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar