Rajasthan Weather Today: मौसम ने ली करवट, पश्चिमी विक्षोभ का दिखा असर

Last Updated:
Rajasthan Weather Today: मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर व भरतपुर संभागों के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.

IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
हाइलाइट्स
- राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि से तापमान गिरा.
- जयपुर, सीकर, अलवर में ओलावृष्टि हुई.
- अगले 48 घंटों में तापमान में गिरावट की संभावना.
जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. इसके चलते गर्मी से राहत मिली और मौसम खुशनुमा रहा. आपको बता दें कि शुक्रवार को बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों सहित सीकर, अलवर, करौली, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में ओलावृष्टि हुई. वहीं श्रीगंगानगर, अलवर और भरतपुर में देर रात तक बारिश का सिलसिला जारी रहा. इसके बाद शनिवार को राज्य के अधिकांश जिलों में ठंडक रही.
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 38.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान पिलानी में 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 30 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
ये रहा मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 33.3 डिग्री, अलवर में 31.0 डिग्री, जयपुर में 35.5 डिग्री, सीकर में 32.5 डिग्री, कोटा में 36.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 38.7 डिग्री, बाड़मेर में 35.3 डिग्री, जैसलमेर में 32.2 डिग्री, जोधपुर में 33.2 डिग्री, बीकानेर में 31.4 डिग्री, चूरू में 30.7 डिग्री, श्री गंगानगर में 28.1 डिग्री और माउंट आबू में 27.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 20.7 डिग्री, जयपुर में 20.0 डिग्री, सीकर में 15,4 डिग्री, कोटा में 25.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 21.2 डिग्री, बाड़मेर 21.2 डिग्री, जैसलमेर में 19.2 डिग्री, जोधपुर में 20.0 डिग्री, बीकानेर में 17.6 डिग्री, चूरू में 16.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 16.2 डिग्री और माउंट आबू में 14.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
वहीं, आगामी 48 घंटो में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की प्रबल संभावना है. ऐसे में आगामी तीन-चार दिन में तापमान सामान्य रहने की संभावना है. इससे गर्मी से राहत मिलेगी.
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
March 16, 2025, 06:00 IST
