Qualcomm इस महीने लॉन्च कर रहा लैपटॉप के लिए नया Snapdragon X चिपसेट, कैसी होंगी खूबियां
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/02/wp-header-logo-660.png)
Snapdragon X 24 फरवरी को लॉन्च होगा
आपको बता दें कि चिप बनाने वाली कंपनी नए Snapdragon X के साथ अपने स्नैपड्रैगन एक्स लाइनअप का विस्तार कर रही है। यह सीरीज में बेस मॉडल है जो पहले से ही लोकप्रिय Snapdragon X Plus और Snapdragon X Elite प्रोसेसर के साथ एक एंट्री लेवल एसओसी है। इस चिपसेट के साथ क्वालकॉम का टारगेट मार्केट में लैपटॉप की बड़ी रेंज को पावर देना है। Snapdragon X को बजट फ्रेंडली और मिड रेंज दोनों ऑप्शन में पावर देने के लिए तैयार किया गया था।
Snapdragon ने X पर अपने एक ऑफिशियल टीजर पोस्टर में घोषणा की कि AI पीसी के लिए नया Snapdragon X प्लेटफॉर्म 24 फरवरी 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस प्रोसेसर की घोषणा सबसे पहले Acer, ASUS, HP, Dell और Lenovo जैसे ब्रांड्स के लैपटॉप के लिए विंडोज पीसी के लिए की गई थी, जिनकी कीमत 600 डॉलर से कम थी। यह अभी भी साफ नहीं है कि भारत में किस लैपटॉप मॉडल में यह नया बजट AI चिपसेट होगा।
पिछली रिलीज के आधार पर Snapdragon X में 3.0GHz तक काम करने वाले 8 सीपीयू कोर हैं। इसमें कुल मेमोरी कैश 30 एमबी है और यह अपने अन्य प्रोसेसर की तरह एआरएम आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। Snapdragon X में एक एड्रेनो जीपीयू है जो 1.7 टीएफएलओपीएस तक पहुंच सकता है, जो लाइट गेमिंग, पुराने गेम और अन्य सामान्य टास्क के लिए बेहतर है। हालांकि, इसका एक मेन लाभ अलग एनपीयू है जो 45 TOPS AI परफॉर्मेंस का आउटपुट प्रदान करता है, जो इसे Copilot+ फीचर्स के साथ कंपेटिबल बनाता है। इसलिए यह नया चिपसेट भारत में बजट लैपटॉप सेगमेंट में नई सुविधा दे सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)