QMS App के बारे में जानिए, जो Delhi Assembly Election के दिन आपकी मदद के लिए है तैयार

<p style="text-align: justify;">दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा. हर बार की तरह इस बार भी चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए कई प्रबंध किए हैं. लोगों को वोट डालने में सहूलियत हो, इसके लिए बूथ के बाहर से लेकर अंदर तक कई इंतजाम किए जाते हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आयोग ने एक नई ऐप लॉन्च की है, जिसकी मदद से वोटर अपना समय बचा पाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>QMS ऐप</strong></p>
<p style="text-align: justify;">राजधानी में होने वाले चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने QMS ऐप लॉन्च की है. यह लाइव मतदान की सुविधा देकर मतदान को आसान बनाती है. यूजर्स इस ऐप के जरिए किसी भी मतदान केंद्र के बाहर लगी कतार की अपडेट ले सकते हैं. इसके जरिए वो यह भी जान सकते हैं कि उन्हें कतार में कितनी देर इंतजार करना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचने का रास्ता भी इस ऐप से मिल जाएगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मोबाइल और लैपटॉप यूजर्स के लिए उपलब्ध</strong></p>
<p style="text-align: justify;">चुनाव आयोग ने इसे एंड्रॉयड मोबाइल और लैपटॉप के लिए उपलब्ध करवाया है. यह ऐप कोई डेटा कलेक्ट नहीं करती और न किसी थर्ड पार्टी के साथ डेटा शेयर करती है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. चुनाव आयोग ने इस ऐप को ‘आपका मतदान दिवस साथी!’ करार दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये होंगे फायदे</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस ऐप के एक साथ कई फायदे होने जा रहे हैं. इसकी मदद से वोटर्स को पता चल सकेगा कि उनसे मतदान केंद्र के बाहर कितना समय लग सकता है. ऐसे में वह घर से पूरी प्लानिंग करके निकलेगा. साथ ही उसे कतार का भी पता चल जाएगा. अगर कहीं लंबी कतार लगी है तो वह अपने कुछ काम निपटाकर भी मतदान केंद्र पर पहुंच सकता है. नेविगेशन के कारण उसे किसी से मतदान केंद्र का रास्ता पूछने की भी जरूरत नहीं होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="प्लग-इन होने के बाद भी चार्ज नहीं हो रहा Laptop? फॉलो करें ये स्टेप्स, चुटकियों में दूर हो जाएगी दिक्कत" href="https://www.abplive.com/technology/gadgets/laptop-is-plugged-in-but-not-charging-what-to-do-now-2876477" target="_self">प्लग-इन होने के बाद भी चार्ज नहीं हो रहा Laptop? फॉलो करें ये स्टेप्स, चुटकियों में दूर हो जाएगी दिक्कत</a></strong></p>
source
