Portronics लाई पॉकेट साइज ब्लूटूथ स्पीकर, फोन स्टैंड की तरह करें इस्तेमाल, कीमत 1049 रुपये!

Portronics Nadya Price
Portronics Nadya की भारत में कीमत Rs. 1,049 है। कंपनी इसके साथ 12 महीने की वारंटी देती है। यह Portronics की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस स्पीकर को Amazon, Flipkart जैसे प्रमुख ऑनलाइन स्टोर्स समेत ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।
Portronics Nadya Specifications
Portronics Nadya एक पॉकेट साइज ब्लूटूथ स्पीकर है जो आराम से एक जेब में समा सकता है। यह 6W की साउंड आउटपुट दे सकता है। यह काफी पोर्टेबल डिजाइन के साथ आता है। स्मार्टफोन के लिए इसे एक स्टैंड की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। MagSafe कम्पैटिबल फोन के साथ यह आसानी से अटैच हो जाता है। वहीं, नॉन-मैगसेफ डिवाइसेज के लिए इसमें एक मेटल रिंग भी दी गई है।
Portronics Nadya ब्लूटूथ स्पीकर में 40mm डाइनेमिक ड्राइवर है। यह आसानी से कहीं भी अटैच किया जा सकता है। मसलन यूजर इसे कार डैशबोर्ड, रेफ्रिजिरेटर, और यहां तक कि मोटर साइकल के फ्यूल टैंक के साथ भी अटैच कर सकता है। स्पीकर में RGB LED लाइटिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। यह म्यूजिक के साथ सिंक हो जाती है।
इसमें ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है। यह फास्ट और स्टेबल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है। स्पीकर को स्मार्टफोन, टैबलेट, और लैपटॉप के साथ आसानी से पेअर किया जा सकता है। ब्लूटूथ स्पीकर में बिल्ट-इन बैटरी लगी है। यह 4 घंटे तक का प्लेबैक दे सकता है। चार्जिंग के लिए डिवाइस में टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।
