Trending

PM Modi के इस सौगात से बदला काशी में 38 हजार लोगों का जीवन, एक फैसला बना वरदान

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Varanasi Cancer Hospital News : कैंसर का इलाज लंबे समय तक चलने के कारण कई बार मरीज पूरा कोर्स नहीं करा पाते. ऐसे मरीजों के इलाज में मदद के लिए सरकार ने छह साल पहले बड़ा कदम उठाया था.

PM Modi के इस सौगात से बदला काशी में 38 हजार लोगों का जीवन, एक फैसला बना वरदान

कैंसर हॉस्पिटल बना वरदान

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने वाराणसी को दो कैंसर अस्पताल दिए.
  • 38 हजार मरीजों को 350 करोड़ का मुफ्त इलाज मिला.
  • 6 साल में 1,27,105 कैंसर मरीजों का इलाज हुआ.

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल की सौगात दी थी. ये कैंसर अस्पताल अब न सिर्फ पूर्वांचल बल्कि बिहार, झारखंड और मध्यप्रदेश के मरीजों के लिए वरदान बन गया है. बीते 6 सालों में यहां 1,27,105 कैंसर मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर इलाज हुआ है. 38 हजार ऐसे मरीज भी हैं जिनका 350 करोड़ का फ्री इलाज किया गया है.

टाटा मेमोरियल केंद्र मुंबई के निदेशक डॉ. सुदीप गुप्ता कहते हैं कि कैंसर का इलाज लंबे समय तक चलने के कारण कई बार मरीज कोर्स पूरा करने में असमर्थ होते हैं. आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे मरीजों के इलाज में मदद के लिए अस्पताल में चिकित्सकीय समाजिक विभाग बनाया गया है. इसके जरिये अब तक 38,262 मरीजों को अलग-अलग प्रकार की सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं से जुड़ी योजनाओं से 350 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का इलाज उपलब्ध कराया गया है.

जबसे शुरू हुआ अस्पताल
डॉ. सुदीप गुप्ता ने बताया कि हर साल कैंसर मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, जो चिंताजनक है. साल 2018 में जब अस्पताल शुरू हुआ था तब 6307 मरीजों का पंजीकरण हुआ था, जो साल 2024 में बढ़कर 26,732 हो गया. अब तक इन दोनों कैंसर अस्पतालों में 6 साल में कुल 65,000 मरीजों की सर्जरी, 15,363 मरीजों का रेडियोथेरेपी और 4 लाख से अधिक की कीमोथेरेपी की जा चुकी है.

स्क्रीनिंग के फायदे
इन दोनों कैंसर अस्पतालों की ओर से कैंसर मरीजों के इलाज और समय रहते उनकी बीमारी को पहचान के लिए स्क्रीनिंग की जा रही है. अब तक यहां 2 लाख से अधिक मरीजों की कैंसर स्क्रीनिंग  की जा चुकी है. इनमें 1,68,000 महिलाएं थीं. स्क्रीनिंग वाले रोगियों में मुख्य रूप से मुंह और स्तन कैंसर के मरीज शामिल हैं.

homeuttar-pradesh

PM Modi के इस सौगात से बदला काशी में 38 हजार लोगों का जीवन, एक फैसला बना वरदान

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन