वॉशिंगटन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर बाद उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होनी है, लेकिन मुलाकात से चंद घंटे पहले ट्रंप ने कुछ ऐसा लिखा, जिससे सस्पेंस बढ़ गया है. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा, ‘आज बड़ा दिन है.’ इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी से मुलाकात में कुछ बड़ा ऐलान हो सकता है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री की मेजबानी करेंगे. पिछले महीने, ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी. पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी के सेंटर में स्थित अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ‘ब्लेयर हाउस’ में ठहरे हैं.
ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से दुनिया भर में जहां हलचल मची है, वहीं पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान प्रमुख प्राथमिकता संभवतः भारत के खिलाफ अमेरिका द्वारा की जाने वाली किसी भी पीनल ट्रेड ऐक्शन कार्रवाई को रोकना होगी.