Info Tech

Philips ने भारत में लॉन्च किए AI पावर्ड स्मार्ट शेवर्स, जानें कीमत

Philips ने भारत में अपनी प्रीमियम शेवर सीरीज में Series 7000, i9000 और i9000 Prestige Ultra मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक शेवर्स सिर्फ ट्रिमिंग या क्लीन शेविंग टूल नहीं, बल्कि एक तरह का स्मार्ट ग्रूमिंग सिस्टम हैं जो AI बेस्ड SkinIQ टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं और यूजर की स्किन टाइप, बियर्ड डेंसिटी और शेविंग टेक्निक को पहचान कर उसी हिसाब से काम करते हैं।

एक लॉन्च इवेंट में Philips ने इस सीरीज को टेक एक्सपर्ट राजीव मखनी के साथ मिलकर पेश किया, जहां ये दिखाया गया कि कैसे ये डिवाइसेज यूजर को हर बार एक क्लोज, स्मूद और स्किन-फ्रेंडली शेव देने के लिए खुद को अडजस्ट करते हैं। इनमें से i9000 और i9000 Prestige Ultra मॉडल्स को खासतौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो हर दिन शेविंग करते हैं या जिनकी दाढ़ी 3-7 दिन पुरानी होती है।

i9000 सीरीज में Triple Action Lift & Cut सिस्टम दिया गया है जो बालों को स्किन लेवल से उठाकर साफ करता है। वहीं Prestige Ultra वर्जन में यूजर को 5 कस्टम शेविंग मोड्स मिलते हैं और एक कनेक्टेड ऐप भी है जो शेविंग के दौरान रियल टाइम फीडबैक देता है। दोनों शेवर्स में 360° Flexing Head, Hydro SkinGlide Coating और Power Adapt Sensor जैसे हाई-एंड फीचर्स शामिल हैं।

Philips Series 7000 की बात करें तो इसमें भी काफी दमदार फीचर्स मिलते हैं। इसका फोकस शेविंग टेक्निक को सुधारने और स्किन प्रोटेक्शन पर है। 90,000 कटिंग एक्शन/मिनट वाले ब्लेड्स, Motion Control Sensor और Nano SkinGlide कोटिंग इसे काफी एफिशिएंट बनाते हैं।

तीनों मॉडल्स की बिक्री Amazon, Philips की ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स जैसे Croma, Reliance Digital और Vijay Sales पर शुरू हो गई है। Philips Series 7000 की भारत में कीमत 14,999 रुपये, Philips i9000 की कीमत 19,999 रुपये और Philips i9000 Prestige Ultra की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है।

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers